प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों/SOG/ANTF को अपने अपने थाना क्षेत्र में *नशे के विरुद्ध अभियान* चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल, व सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण* में जिला ए०एन०टी०एफ की टीम व काठगोदाम पुलिस ने कुंवरपुर के पास से *स्मैक तस्कर को गिरफ्तार* किया । अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी-*
1- सावेज पुत्र महबूब उम्र 19 वर्ष निवासी देवलातल्ला पजाया बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम
*बरामदगी-*
13.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर
*पूछताछ* के दौरान अभियुक्त ने बताया की वह स्मैक को सलीम नाम के व्यक्ति से किच्छा से खरीद कर लाता है और ऊंचे दामो में हल्द्वानी ओर काठगोदाम में बेचता हैं अभियुक्त पहले भी थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है।
*गिरफ्तारी टीम-*
1 उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
2 का0 राजेन्द्र जोशी ANTF
3 कां0 मनमोहन सिंह ANTF
4 का0 सुरेन्द्र सिंह काठगोदाम
5 का0 प्रेम प्रकाश काठगोदाम
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण