
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रद एवं बैरियरों में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली मय पुलिस टीम एचसीपी जगदीश भारती,कांस्टेबल ललित* के द्वारा शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान *एक कैंटर संख्या uk04 CB0213* को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही *कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर* बरामद कर *02 अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र* सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व *अभियुक्त संजय आर्य पुत्र* कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में *मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया।

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचली
2- एचसीपी जगदीश भारती
3- कांस्टेबल ललित

More Stories
मुख्यमंत्री ने किया औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के शासनादेशों के संकलन का विमोचन
मुख्यमंत्री को सौंपा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर मिले व्यापार सुधार कार्य योजना के तहत टॉप अचीवर्स पुरस्कार
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में ‘सांस अभियान 2025-26’ का शुभारंभ, हर बच्चे की सेहत के लिए सामूहिक संकल्प, बाल स्वास्थ्य को लेकर सरकार बेहद गंभीर, एक जन-आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है सांस अभियान– स्वास्थ्य सचिव