सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रद एवं बैरियरों में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली मय पुलिस टीम एचसीपी जगदीश भारती,कांस्टेबल ललित* के द्वारा शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान *एक कैंटर संख्या uk04 CB0213* को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही *कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर* बरामद कर *02 अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र* सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व *अभियुक्त संजय आर्य पुत्र* कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में *मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचली
2- एचसीपी जगदीश भारती
3- कांस्टेबल ललित
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त