December 17, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने दो चोरी की घटनाओ का किया सफल खुलासा, शादी मे मेहमान बनकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,चोरी करने वाले एक नाबालिक को भी लिया संरक्षण मे, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से करीब 30 लाख के ज़ेवर और सोने के बिस्कुट किये बरामद !

 

एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी के सख्त रुख में रामनगर के घर और रिसोर्ट मे हुई 02 चोरी के मामलों की गुत्थी सुलझी पुलिस ने करीब 30 लाख से अधिक के बेशकीमती सोने का जेवरात व बिस्किट सहित 12 लाख नगद किये बरामद बरामद *घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर दबोचा, विधिविवादित किशोर भी शामिल, 30 लाख के सोने के जेवर और सोने के बिस्किट बरामद *टियारा रिसोर्ट में विवाह समारोह में आफत बनकर आये बिन बुलाए मेहमान, सोने के जेवरातों सहित नकदी पर किया था हाथ साफ एसएसपी नैनीताल सटीक रणनीति में 12 लाख नगद व सोने के बहुमुल्य आभूषण हुए बरामद*

 

*✅ मामला-1*

 

थाना रामनगर में दिनांक 15.12.2025 को वादिनी श्रीमती सुमन पत्नी नरेन्द्र, निवासी लखनपुर, रामनगर, नैनीताल द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में अवगत कराया गया कि दिनांक 08.12.2025 को वह दिल्ली गई थीं तथा दिनांक 11.12.2025 को वापस आने पर उनके *घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा दो कड़े, दो चूड़ियाँ एवं दो सोने के बिस्कुट चोरी* कर लिए गए हैं।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में FIR संख्या 414/25, धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना व0उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा की गई।

*घटना का अनावरण*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी के दिशा-निर्देशन* में, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

 

*पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं पतारसी-सुरागरसी* करते हुए दिनांक — 16/12/2025 को चोरपानी की ओर रेलवे भूमि के खाली मैदान से

1. नवदीप शर्मा पुत्र अनुज शर्मा, निवासी गली नं0-04, आर0के0पुरम, पीरूमदारा, रामनगर को गिरफ्तार किया गया।

 

इसके अतिरिक्त एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया।

 

जिनके कब्जे से बरामद माल की मौके पर वादिनी को बुलाकर शिनाख्त कराई गई, जिस पर वादिनी द्वारा उक्त आभूषणों को अपना बताया गया।

 

*बरामदगी-*

 

● दो पीली धातु के कड़े,

● दो चूड़ियाँ

● दो सोने के बिस्कुट,

*कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹30,00,000/- (तीस लाख रुपये)*

*पुलिस टीम-*

 

व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद

व0उ0नि0 दीपक बिष्ट

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार

हे0का0 तालिब हुसैन

कानि0 संजय कुमार

कानि0 संजय सिंह

कानि0 महबूब आलम

 

 

💥 *मामला-2*

 

दिनांक 04.11.2025 को विकास अग्रवाल पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी एमएल पैलेस आर्य समाज रोड मौहल्ला ठेर थाना संभल जनपद संभल उ0प्र0 ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि दिनांक 03.11.2025 को मेरी बेटी का विवाह *टियारा रिजोर्ट रामनगर* में था, जिसमें लगभग 300 लोग हमारे परिचित शामिल थे। उस दौरान एक बैग जिसमें सोने के गहने तथा नकद रूपये एंव उनका मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।

उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में दिनांक 13.11.2025 को एफ0आई0आर0 नं0 400/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा *सभी पहलुओं पर जांच करते हुए*, होटल / रिजार्ट के कर्मचारियों के सत्यापन व पूछताछ एवं रिजार्ट एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर *दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए जिनकी शिनाख्त* किये जाने पर मध्य प्रदेश का *सांसी गैंग* से सम्बन्ध होना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा मध्य प्रदेश में अभियुक्त गणों के घर में दबिश के दौरान दोनों फरार मिले। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत सूचना मिली कि *दोनो व्यक्ति कुणाल पुत्र जितेन्द्र* नि0 कढियासासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश तथा अभिवन पुत्र *विकास नि0 कढियासासी* थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश जो कि *कढियासासी के एक प्राईमरी स्कूल में चोरी के सामान का बटवारा कर रहे है।* पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्तगण सामान मौके पर छोड़कर भौगोलिक परिस्थिति तथा जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस द्वारा बैग खोलकर देखे जाने पर उक्त बैग से नकदी तथा बहुमूल्य जेवरात बरामद हुए।

 

*सांसी गैंग का अपराध करने का तरीका-*

 

सांसी गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो बड़े बड़े होटल/ रिजार्ट में विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर जाते है, तथा मौका मिलते ही नकदी/ बहुमूल्य आभूषणों पर हाथ साफ करके फरार हो जाते है।

 

*बरामद आभूषण तथा नगदी*

 

• 12 लाख नगद

• एक अंगुठी पीली धातु

• एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु

*पुलिस टीम-*

 

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार

का0 विनीत चौहान

का0 भूपेन्द्र सिंह

हे0का0 इसरार नवी CCTV

का0 संतोष बिष्ट एसओजी

का0 राजेश बिष्ट एसओजी

 

You may have missed

Share