December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 को लेकर नैनीताल पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान,और पार्किंग वयवस्था !

 

नैनीताल पुलिस ने महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 चुनाव की मतगणना के मद्देनजर हल्द्वानी का यातायात डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था की सुचना जारी कर डी है एसएसपी नैनीताल ने बताया की यह डायवर्जन प्लान दिनांक 27.09.2024 को समय प्रातः 09:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा एसएसपी ने बताया की छात्रसंघ चुनाव/ मतगणना के दौरान समस्त प्रकार के (छोटे, बड़े) माल वाहन/अति आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गो का प्रयोग करेंगे।

तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भोटियापडाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जायेगे व काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन सीधे अपनी लाइन में चलते रहेंगे। *(काठगोदाम से तिकोनिया की ओर आने वाले वाहन व तिकोनिया से काठगोदाम को जाने वाले वाहन भोटिया पड़ाव चौकी से महारानी होटल तक एक की रोड में चलेंगे)* आवश्यकता पड़ने पर नैनीताल रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को कॉल्टेक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट कर पंचक्की की ओर व आवास विकास तिराहा से डायवर्ट कर ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया चौराहा की और भेजा जायेगा।पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/निजी बसें सीधे अपने रूट में चलते हुए तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन तक आ सकेंगी। शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / निजी बसें भोटिया पड़ाव चौकी से डायवर्ट होकर महारानी होटल तिराहा तक रोड के दाहिने भाग से होकर जायेंगी व महारानी होटल से नैनीताल रोड को अपनी लाईन में चलेंगी। महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान अटल रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अटल मार्ग शिव मंदिर/ कलावती चौराहा से डायवर्ट होकर नगर निगम रोड/ नहर कवरिंग रोड होते हुए पानी की टकी से दोनहरिया होते हुए पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे। दोनहरिया तिराहा / पानी की टंकी तिराहा/तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।मतगणना मे आने वाले लोगो के किये पार्किंग व्यवस्था इन स्थानों पर की गई है

◼️छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों, पत्रकार बंधुओं के वाहन एम०बी० इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।

◼️छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने वाले अभियार्थियों द्वारा अपने निजी वाहन ठंडी सड़क में पार्क किसे जायेंगे।

◼️ महिला डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव/ मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों के वाहन महिला डिग्री कॉलेज के बाई ओर रोड के किनारे पार्क किये जायेंगे।

*जीरो जोन / बैरियर ड्यूटी*

 

◼️ डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र *(मुख्य मार्ग के बायी ओर का भाग)* भोटिया पड़ाव चौकी के सामने से महारानी होटल तिराहा तक।

◼️ डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेंगा।

◼️ कलावती तिराहा (अटल रोड) से कुल्यालपुरा चौराहा तक समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा। केवल चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी के वाहन आवागमन कर सकेंगे।

You may have missed

Share