September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने लालकुंआ थाने का हिस्ट्रीशीटर किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 16,8 ग्राम स्मैक हुई बरामद,एक दर्जन मुकदमे मे चल रहा था वांछित।

*कई आपराधिक मामलों में संलिप्त लालकुआं क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सुन्दर सिंह बिष्ट उर्फ देवा 16.8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार*

 

*लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड मिशन 2025* को सफल बनाने के उद्देश्य से
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अधीनस्थ पुलिस वालों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में डॉ० जगदीश चंद्र, एसपी क्राईमा/ट्रेफिक नैनीताल (नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवं श्री हरबन्स सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के कुशल पर्यवेक्षण एवम श्री डी०आर० वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं स्तर पर गठित एडीटीएफ द्वारा कोतवाली लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग के दौरान *एक स्मैक तस्कर सुन्दर सिंह बिष्ट, उर्फ देवा, पुत्र शेर सिंह बिष्ट, निवासी शास्त्रीनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआ जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष के कब्जे से कुल 16.8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
जिस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआ में मुकदमा एफ.आई.आर.नंबर-75/23, धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। जिसे आज मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया हैं।
संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज दिनांक 26 मार्च 2023 को पुलिस श्रीमती संगीता, पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।

*अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास*
1- मु0 एफआईआर न0-76/17 धारा 323/354/504 भादवि
2-मु0 एफआईआर न0- 109/1/ धारा 60/72 अबकारी अधि
3- मु० एफआईआर न०- 110/18 धारा 60 अबकारी अधि
4-मु0 एफआईआर न0-3/19 धारा 323/325/504/506 भादवि 5- मु0 एफआईआर न0-71/19, धारा 60 आबकारी अधि.
6- मु0 एफआईआर न0-102/19 धारा 60/72 अबकारी अधि
7- मु0 एफआईआर न0-103/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट
8- मु0 एफआईआर न0-144/19 धारा 147/148/149/323/504/ भादवि
9- मु0 एफआईआर न0-163/19 धारा-147/148/452/323/504/506 भादवि 10- मु0 एफआईआर न0-1864/19 धारा गुण्डा अधि.
11- मु0 एफआईआर न0-147722 धारा 25 आर्म्स एक्ट
12- मु0 एफआईआर न0-148/22 धारा 4 गुण्डा अधि0

*गिरफ्तारी टीम में*
1- उपनिरीक्षक वंदना चौहान
2- कॉन्स्टेबल आनंदपुरी
3- कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर
4- कांस्टेबल सुरेश प्रसाद
5- कॉन्स्टेबल तरूण मेहता,
6-महिला कॉन्स्टेबल गीता कम्बोज कोतवाली लालकुआं।

You may have missed

Share