November 20, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने अपने बाप की हत्या करने वाले आरोपी नामुराद नईम और नाज़िम को किया गिरफ्तार, जायदाद के चककर मे अपने बाप को है उतार दिया था मौत के घाट !

 

नैनीताल की राम नगर पुलिस ने अपने बाप की डंडे से पीट पीटकर हत्या करने वाले नईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दि० 13.11.2025 को वादी रियाज पुत्र सलीम अली निवासी फौजी कालोनी रामनगर जिला नैनीताल ने कोतवाली रामनगर पर तहरीर दी कि दिनांक 12.11.2025 की रात्रि में *किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पिता सलीम के सिर पर वार कर हत्या* कर दी है। तहरीर के आधार पर *कोतवाली रामनगर पर एफ०आई०आर० नं० 401/25 धारा 103 (1) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।

मामले में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीम गठित कर सुरगरसी पतारसी करते हुए उक्त घटना में *आरोपी मृतक के ही पुत्र 1- नईम पुत्र सलीम * निवासी ग्राम महेशपुर थाना भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद उ०प्र० *2- नाजिम पुत्र सलीम* निवासी ग्राम महेशपुर थाना भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ पर* अभियुक्तों ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अभि०गणों की निशानदेही पर *घटना में प्रयुक्त डण्डा भी बरामद* किया गया। अभि० को गिरफ्तार कर मा०न्या० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*पुलिस टीमः-*

 

1. प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार,

2. व०उ०नि० मौ० यूनुस.

3. व०उ०नि० महेन्द्र प्रसाद

4. उ०नि० तारा राणा

5. उ०नि० सोमेन्द्र सिंह

6. HC तालिब हुसैन

7. का० महबूब आलम

You may have missed

Share