*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध मादक पदार्थों की अधिक से अधिक जब्ती किए जाने हेतु सभी थाना/चौकी व SOG प्रभारी को निर्देशित किया गया है। अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी* पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सैफी फॉर्म को जाने वाला रास्ता फतेहपुर से *गुड्डी पत्नी फिरोजी निवासी गुजरोड़ा फतेहपुर* थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 60 वर्ष को *40 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* किया गया।
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक मनोज अधिकारी
2- कांस्टेबल पूरन सिंह
3- महिला कांस्टेबल अचला गाड़िया
पुलिस टीम द्वारा सैफी फॉर्म को जाने वाला रास्ता फतेहपुर से *मनीषा पत्नी नीरज निवासी गुजरोड़ा* फतेहपुर थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को *41 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक अविनाश मौर्य
2- अ0उ0नि0 चंपा मेहरा
3- हे0का0 हरीश मार्तोलिया
More Stories
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,
जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी का उठाया मामला, दलाली के चक्कर में पुल की एप्रोच रोड को ही भूलने का लगाया आरोप, मुद्दा उठने के बाद मुख्य सचिव ने फिर दिये कार्यवाही के निर्देश !
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर थत्यूड़ पुलिस ने इंटर कालेज मे लगायी पाठशाला, मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम यातायात और महिला अपराध की जानकारी देकर किया जागरूक !