
मुज़फ्फरनगर की तीतावी पुलिस ने *आपरेशन सवेरा“नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर”*अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 662 ग्राम डोडा पोस्त चूर्ण बरामद हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 09.11.25 को चैकिंग के दौरान थाना तितावी पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 शातिर नशा तस्कर अभियुक्तगण को छतैला पुल से हाईवे की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 04 किलोग्राम 662 ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* हसीन पुत्र आशू निवासी ग्राम छतैला थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* आलम पुत्र इकबालव नि0 ग्राम छतैला थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0-275/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️4 किलो 662 ग्राम डोडा चूर्ण
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*2.* उ0नि0 रोहित चौधरी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*3.* उ0नि0 दीपक तोमर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*4.* है0का0 642 गौरव राणा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*5.* का0 2381 नवीन कुमार थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*6.* का0 2360 राहुल कुमार थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर

More Stories
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !