October 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

मुज़फ्फरनगर की थाना चरथावल पुलिस ने 24 घंटो मे ही कर दिया हत्या का खुलासा,हत्या के आरोप मे पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से आला क़त्ल बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल !

 

मुज़फ्फरनगर नगर की थाना चरथावल पुलिस ने हत्या के अभियोग का खुलासा कर दिया है पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित दोनों हत्यारोपीयों को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर हवालत की हवा खिला दीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल लोहे का बाट व गमछा भी बरामद कर लिया है आपको बता दे की दिनांक 13.10.2025 को वादी जाबिर हुसैन निवासी ग्राम कुल्हेडी द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण साजिद व सहमान निवासी कल्हैडी द्वारा उनके पुत्र मुन्तलिब की हत्या कर दी है। वादी से प्राप्त तहीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0- 265/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना चरथावल पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्या के अभियोग में वांछित हत्यारोपी अभियुक्तगण को मात्र 24 घंटे में मुखबिर की सूचना पर खुसरोपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल 01 लोहे का बाट तथा 01 गमछा बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

*1.* साजिद पुत्र अखलाक निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*2.* सहमान पुत्र इस्तेकार निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी का विवरणः-*

✔️ आलाकत्ल लोहे का बाट व 01 गमछा

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0- 265/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

 

*पूछताछ का विवरणः-*

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक अब्दुल मुन्तलिब हमारे गांव के ही अजिमुस्सान के साथ हरियाणा व पंजाब में सटरिंग का कार्य करता था करीब 05- 06 महीने पहले अजिमुस्सान ने अपनी अलग दुकान करने के लिये सहमान से 50 हजार रूपये उधार दिये और उसने परचून की दुकान प्रारम्भ कर दी । जब मृतक अब्दुल मुन्तलिब को यह जानकारी हुई कि अजिमुस्सान ने सहमान से पैसे लेकर अपनी दुकान शुरू कर दी है तो मुन्तलिब ने सहमान से कहा कि तुमने अजिमुस्सान को पैसे क्यो दिये है तुम अजिमुस्सान से कोई वास्ता मत रखो क्योंकि वह यहां दुकान करेगा तो मेरे साथ नही जायेगा इसी बीच करीब 02 माह पहले सहमान अपनी मोटरसाईकिल से आ रहा था तो रास्ते में अब्दुल मुन्तलिब को हल्की सी साईड लग गयी इस पर अब्दुल मुन्तलिब व सहमान में कहासुनी/ बहस बाजी हो गयी । तभी से अब्दुल मुन्तलिब और सहमान में रंजिश व्याप्त है । कुछ दिन पहले अब्दुल मुन्तलिब ने तीन- चार बाहरी लडके सहमान को पीटने के लिये खेत पर भेजे परन्तु सहमान को पता लगा तो वह वहां से भाग गया । इस पर सहमान ने अपने साथी साजिद पुत्र अखलाक उपरोक्त के साथ मिलकर अब्दुल मुन्तलिब को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनायी। योजनानुसार दिनांक 13.10.2025 को सहमान ने शाम के समय अब्दुल मुन्तलिब को अपनी दुकान पर बुलाया और कुर्सी पर बिठाकर बातों में लगा लिया तथा मौका पाकर सहमान नें गमछे से गर्दन दबाकर नीचे गिरा दिया तथा साजिद ने लोहे के बाट से ताबडतोड सिर में मारना शुरू कर दिया कुछ ही देर में अब्दुल मुन्तलिब बेहोश हो गया तब मरा समझ कर हम लोग वहां से भाग गये ।

आज हम मुजफ्फरनगर से कहीं बाहर भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त साजिद का अपराधिक इतिहासः-*

*1.* मु0अ0सं0 265/25 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना चरथावल मु0नगर

*2.* मु0अ0सं0 254/25 धारा 115(2)/190/191(2)/351(2)/351(3)/352 बी0एन0एस0

 

*गिरफ्तार अभियुक्त सहमान का अपराधिक इतिहासः-*

*1.* मु0अ0सं0 265/25 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना चरथावल मु0नगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* प्र0नि0 जसवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर

*2.* निरीक्षक अपराध जय किशोर थाना चरथावल मु0नगर

*3.* उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिह थाना चरथावल मु0नगर

*4.* हे0का0 264 अर्जुन सिंह थाना चरथावल मु0नगर

*5.* का0 1316 पवन कुमार थाना चरथावल मु0नगर ।

*6.* का0 974 राहुल थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

You may have missed

Share