January 27, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह का किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लुटे गये मोबाइल किये बरामद, पुलिस की गोली से एक शातिर बदमाश हुआ घायल !

 

मुज़फ्फरनगर की थाना खतौली पुलिस ने मोबाइल छिनैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ मे 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है पुलिस कोई आरोपियों के कब्ज़े से लूटा गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त 01 पेशन प्रो मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.01.2026 को कृष्ण कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला जिला मेरठ द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादी बहन जोकि टैम्पो में बैठकर जा रही थी, के हाथ से 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले जाने की घटना कारित की गयी थी । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर मु0अ0सं0 25/2026 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

दिनांक 24.01.2025 को थाना खतौली पुलिस द्वारा सफेदा कट, मण्डी समिति के सामने संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग कर रही थी । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उपरोक्त मोबाईल छिनैती की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण शेखपुरा की तरफ से मोटरसाईकिल से आने वाले हैं । इस सूचना पर थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा और अधिक सघनतापूर्वक चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात शेखपुरा की तरफ से 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे । पुलिस टीम द्वारा नजदीक आने पर मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकिल को सफेदा रोड पर वापस पुल के नीचे मोड कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का की असर नही हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश आकिब पुत्र वकील घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश सौरभ वर्मा पुत्र अनिल वर्मा को कांम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से छीना गया 01 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पता-*

*1.* आकिब पुत्र वकील निवासी ग्राम कैलावडा कलां थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 23 वर्ष ( घायल )

*2.* सौरभ वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी ग्राम कैलावडा कलां थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 23 वर्ष ।

 

*बरामदगी का विवरण-*

01 मोबाइल फोन टैक्नो कैमन कम्पनी का (थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/2026 धारा 304 बीएनएस से सम्बन्धित )।

01 मोटरसाईकिल पेशन प्रो रंग काला यूपी 12 एपी 2422 (घटना में प्रयुक्त ।)

02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आकिब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 23/2022 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना खतौली मु0नगर ।

*2.* मु0अ0सं0 25/2026 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना खतौली मु0नगर ।

*3.* मु0अ0सं0 30/2026 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/28 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मु0नगर

 

*गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ वर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 25/2026 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना खतौली मु0नगर ।

*2.* मु0अ0सं0 30/2026 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/28 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मु0नगर

 

आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनो ने दिनांक 21.01.2026 को खतौली से मेरठ की तरफ ऑटो में बैठकर जा रही 01 लड़की के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये थे । आज हम पुनः कोई घटना करने की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* प्र0नि0 दिनेश चन्द्र थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ।

*2.* उ0नि0 अनिल कुमार तोमर खौतली जिला मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 अक्षय कुमार थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ।

*4.* उ0नि0 विनय शर्मा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*5.* है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*6.* है0का0 896 शीतल देव चौधरी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*7.* का0 1336 शौबीर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 1408 अजीत सिहं थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*9.* का0 225 सुशील भाटी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*10.* का0 2135 रोबिन चौधरी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*11.* का0 65 रविन्द्र थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

You may have missed

Share