मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने *कांवड़ यात्रा के दौरान साजिश के तहत साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से पाकिस्तान के नृशंस हत्याकांड की वीडियो व भडकाऊ ऑडियो को जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है पकडे गये दो आरोपियों के बाद पुलिस अब तक कुल 15 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की रोकथाम हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जाती है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मानिट्रिंग के माध्यम से थाना ककरौली पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ककरौली के कुछ व्यक्ति ककरौली “युवा एकता व्हाटसएप ग्रुप” पर एक लोमहर्षक, खतरनाक एवं सनसनीखेज, वीडियो और आडियो वायरल कर रहे है, जिसमें एक घर में महिला व छोटे-छोटे बच्चों की लाश खून में लथपथ पडी हुई है। साथ ही एक आडियो डाली जा रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो जनपद मुरादाबाद के ग्रांम मंसूरपुर थारक नंगला के पास की है, जहाँ बजरंग दल के कुछ लोग मुस्लिम घरों में घुसकर लोगों को काट रहे है, उनकी हत्या कर रहे है, किसी को नहीं छोड रहे है, छोटे हो बडे हों, महिला हो, बच्चो हों, उस आडियो में यह भी बोला जा रहा है कि इस प्रकार कई गाँव में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुसलमानों की हत्या की जा रही है और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर वायरल करने की अपील की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 111 /2025 अन्तर्गत धारा 55/61(2)/ 103(2)/ 113(3)/ 147/152/196/197/299/351(3)/ 353(2) बीएनएस, 13 UAPA Act 1967, 67 आईटी एक्ट व 7 सीएल एक्ट पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2025 को 03 अभियुक्तगण 1. नदीम पुत्र सगीर निवासी ककरौली थाना ककरौली मुजफ्फरनगर, उम्र 25 वर्ष 2. मनशेर पुत्र शफीक निवासी ककरौली थाना ककरौली मुजफ्फरनगर, उम्र 45 वर्ष 3. रहीस पुत्र सगीर उर्फ फुरकान निवासी ककरौली थाना ककरौली मुजफ्फरनगर, उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2025 को पुलिस टीम द्वारा 04 अन्य अभियुक्तगण 1. नईमुद्दीन पुत्र सलमुद्दीन नि0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, उम्र 50.वर्ष 2. फईममुद्दीन पुत्र सलमुद्दीन नि0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, उम्र 45 वर्ष 3. जमीरूद्दीन पुत्र रशीद नि0 मौहल्ला तेली वाली मस्जिद कस्बा व थाना मंसूरपुर जनपद मु0नगर, उम्र 52 वर्ष 4. शालिक पुत्र इकबाल नि0 ग्राम मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था साथ ही दिनांक 25.07.2025 को 1. नवाब राणा पुत्र नफीस निवासी चतेला थाना तितावी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 25 वर्ष 2. अयूब पुत्र यासीन निवासी ग्राम पथौली थाना सरूरपुर, मेरठ उम्र करीब 29 वर्ष 3. सलीम पुत्र अल्लाहबंदा निवासी छपरौली चुंगी किदवई नगर, बड़ौत उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 26.07.2025 को थाना ककरौली पुलिस 03 अन्य अभियुक्तगण 1. जावेद पुत्र सजील निवासी जसड थाना सरूरपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष, 2. जावेद पुत्र जाहिद निवासी अनवाडा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 24 वर्ष, 3. हसमत पुत्र इस्तककेनल निवासी जौला थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था
*इसी क्रम में आज दिनांक 28.07.2025 को थाना भोपा पुलिस द्वारा “इण्डियन ग्रुप”, “जिला पंचायत वार्ड 22 जौला ग्रुप” व “मुस्लिम राजपूत संगठन जौला ग्रुप” में शेयर करने वाले अभियुक्त फुरकान अली व “राणा व्हाटसफ ग्रुप”, 02 अन्य कों शेयर करने वाले अभियुक्त सलीम को जौली से खतौली को जाने वाली नहर पटरी निर्माणधीन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* फुरकान अली पुत्र श्री मौहम्मद शफी निवासी जौला थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 46 वर्ष।
*2.* सलीम पुत्र युसूफ निवासी जौला थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 33 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 02 मोबाईल फोन।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 सुमित सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 रोहताश कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1071 अलीम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 631 प्रवीण कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 305 मनीष कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
More Stories
भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को केन्द्र से मिलेगी और धनराशि, मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्र सरकार का जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश पर प्रशासन सख्त, गैर-पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों पर एक्शन मोड में सरकार, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और एसटीएफ की संयुक्त रणनीति बिना मानकों वाले केंद्र होंगे बंद
भाजपा प्रत्याशी बनाएंगे नया रिकॉर्ड : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी