July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर पुलिस और एसओजी ने गाडीयो मे फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, बहुत ही शातिराना तरीके से देते थे घटनाओ को अंजाम, कार एजेंसी के मैनेजर को गिरोह मे शामिल कर कर रहे थे फर्जीवाड़ा।

मुजफ्फरनगर की कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहनों को फाईनेंस पर लेकर इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही पर 14 गाडियां व कागजात बरामद किये है पकडे गये आरोपी शातिराना तरीके से गाडियों के टॉप मॉडल का फाईनेंस कराकर लो मॉडल की गाड़ी एजेंसी से निकालते थे तथा उनके इंजन व चैसिस नम्बर परिवर्तित कर दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराकर ऊंचे दामों पर बेच देते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मलीरा से बाननगर जाने वाले रास्ते पर रेलवे पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी बिना नम्बर की 01 कार बाननगर की ओर से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी डालकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवार व्यक्ति द्वारा कार को न रोकते हुए तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया गया । संदिग्ध होने की परिस्थिती में पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया तो कुछ दूरी चलने के पश्चात अचानक गाडी बन्द हो गयी। पुलिस टीम द्वारा कार सवार व्यक्तियों को भागने का मौका दिये बिना गाडी को घेर लिया तथा गाड़ी सवार 02 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी में पड़ी नम्बर प्लेट को ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन झारखंड निवासी चिराग वशिष्ठ के नाम पाया गया तथा गाड़ी पर अंकित इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर भिन्न पाए गए । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शिवधाम कालोनी में छिपायी गयी विभिन्न मॉडल की 13 अन्य गाड़ियां तथा निगरानी कर रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.10.2024 को घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त को खतौली बाईपास से गिरफ्तार किया गया है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*

*1.* गुलबहार पुत्र सुलेमान निवासी मौहम्मपुर मोहनपुरा थाना सिविल लाईन रूडकी उत्तराखण्ड।

*2.* प्रदीप पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम नावला थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*3.* मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा पुत्र शमशाद अली निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*4.* सुनील कुमार कुशवाह (जनरल मैनेजर सेल्स, किआ एजेंसी इटावा) पुत्र सूरज प्रकाश निवासी बर्रा थाना गुजैनी,कानपुर नगर ।

*अपराध करने का तरीका / पूछताछ का विवरणः-* अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपने अन्य साथीयों 1. आशू अग्रवाल पुत्र नरेश कुमार अग्रवाल निवासी हनुमान नगर हनुमान मंदिर के पास सहारनपुर, 2. शाह आलम पुत्र इमरान निवासी बलेलपुर मजरा पनियाला रुडकी उत्तराखण्ड, 3. कादिर पुत्र मौ० इसरार निवासी मौहम्मदपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, 4. दीपक त्यागी पुत्र राकेश मूल पता ग्राम नावला थाना मंसूरपुर हाल पता रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर तथा 5. दीपक कुमार वाल्मीकि पुत्र नैन सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर अवैध धन अर्जित करने हेतु भोले भाले लोगो को झांसे में लेकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात ले लेते थे तथा गाड़ियों का फाइनेंस कराते थे । गाडी एजेंसी के सेल्स मैनेजर के साथ मिलकर गाडियों के टॉप मॉडल का फाइनेंस कराते थे तथा लो मॉडल की गाड़ी एजेंसी से निकालते थे, जिससे गाड़ी की डाउन पेमेण्ट तथा किस्त नहीं भरनी पड़ती थी । बाद में उन गाडियों के इंजन व चेसिस नम्बर परिवर्तित कर अन्य राज्यों में रजिस्ट्रेसन कराकर सीधे-साधे व भोले-भाले लोगो को बेचकर लाभ कमाते है

 

*वांछित अभियुक्तगण का नाम / पताः-*

*1.* . आशू अग्रवाल पुत्र नरेश कुमार अग्रवाल निवासी हनुमान नगर हनुमान मंदिर के पास सहारनपुर।

*2.* शाह आलम पुत्र इमरान निवासी बलेलपुर मजरा पनियाला रुडकी उत्तराखण्ड।

*3.* कादिर पुत्र मौ० इसरार निवासी मौहम्मदपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड।

*4.* दीपक त्यागी पुत्र राकेश मूल पता ग्राम नावला थाना मंसूरपुर हाल पता रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*5.* दीपक कुमार वाल्मीकि पुत्र नैन सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी-*

*1.* 01 टाटा नेक्सॉन कार ग्रे कलर बिना नम्बर प्लेट ।

*2.* 01 ह्युंडई वर्ना कार सफेद रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर- ML 06 A 3423 

*3.* 01 टाटा टिगोर कार ग्रे रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर- ML 10 C 7874

*4.* 01 हयुंडई वेन्यू कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट

*5.* 01 मारूती ब्रेजा कार रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट

*6.* 01 मारूती स्विफ्ट कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट

*7.* 01 टाटा नेक्सॉन कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर- UK 17 J 0572 

*8.* 01 टाटा जेस्ट कार रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट

*9.* 01 टोयोटा गलेंजा कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट

*10.* 01 किआ सेल्टास कार रंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर T0724UP7488E

*11.* 01 किआ सेल्टास कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट

*12.* 01 टाटा टिगोर कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर- UP 12 AY 2370

*13.* 01 टाटा टिगारे कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट

*14.* 01 टाटा टियागो कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट

*15.* गाडियों के कागजात ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0 399/2024 धारा 318(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2),317(5),111, 336(1) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* निरीक्षक सुभाष अत्री प्रभारी एसओजी जनपद मुजफ्फरनगर।

*2.* थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 पवन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 अखिल चौधरी एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0 अजय गौड एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*6.* उ0नि0 मोहित चौधरी एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*7.* है0का0 260 रोहित थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*8.* चालक है0का0 176 अमरदीप एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*9.* है0का0 181 सोहेल एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*10.* है0का0 621 पिन्टू एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*11.* है0का0 709 सचिन अत्री एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*12.* चालक है0का0 249 राजीव भारद्वाज एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*13.* है0का0 321 जितेन्द्र त्यागी एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*14.* है0का0 577 विक्रान्त एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*15.* है0का0 174 अमित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*16.* का0 1517 ललित पायल एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*17.* का0 1136 सैनी कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*18.* का0 2445 रवि कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*19.* का0 1180 गगन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*20.* का0 1298 रहीश आजम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*21.* का 489 रवि एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

 

 

 

Share