August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाईन पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,लाल बुलेट पर बैठकर कर रहा था काला काम,पुलिस ने आरोपी सादाब को गिरफ्तार कर सिखाया औकात मे रहने का पाठ।

उत्तर-प्रदेश मे बाबा ने मनचलो को साफ साफ शब्दो मे चेतावनी दी हुई है कि अगर तुम लडकीयो से छेडछाड करोगे तो अगले चौक पर ही पुलिस तुम्हारी खातिर दारी के लिए तुम्हे तैयार मिलेगी लेकिन कुछ कुंठित मानसिकता के लोग बाबा की बात को कोरी धमकी समंझने की भूल कर बैठते है और अपनी कमीनी हरकतो से बाज नही आते है इसी की ताजी मिसाल मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र मे देखने को मिली जंहा एक तिरपाल की छत के नीचे रहने वाले शादाब ने लोन पर बुलेट क्या ली खुद को तुर्रम खां समझ बैठा और स्कूल जाने वाली नाबालिग लडकी से आये दिन झेडछाड करने लगा मामजा जब पुलिस के पास पहुचा तो थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के साथ छेडछाड करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को 48 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर में महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम विंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन आशुतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को महावीर चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीसी 5584 बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 12.09.2024 को वादी द्वारा थाना सिविल लाईन पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 01 बुलेट मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीसी 5584 पर सवार व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग लडकी को रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लील हरकत करना तथा छेडखानी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 277/2024 धारा 74,126(2),352,351(2),351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग लडकी से छेडछाड करने केे अभियुक्त को 48 घण्टे के अन्दर महावीर चौक से गिरफ्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* शादाब उर्फ सोनू काजी पुत्र अनीस निवासी मौहल्ला दीनमोहम्मद सुजडु थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी का विवरण-*

✅ 01 बुलेट मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीसी 5584।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* आशुतोष कुमार प्र0नि0 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 सतेन्द्र ढिल्लो थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*3.* है0का लोकेश थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*4.* है0का0 सोविनद्र थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*5.* का0 राहुल थाना सिविल लाईन,

You may have missed

Share