दो दिन की बारीश ने जहा एक पुस्ते गिरने से सडको की हालत खराब करदी वही दूसरी तरफ करीब आधा दर्जन गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया है इसके बाद आज पहाडो की रानी कही जाने वाली मसूरी जाम का झाम झेल रही है इस जाम मे जहां पर्यटको की फजीहत हो रही है वही स्थानीय लोगो को रोजमर्र के काम करने मे भी मुसीबतो का सामना करना पड रहा है इसमे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और बिमार लोगो को हो रही है इस जाम से निपटने के लिए अभी तक पुलिस प्रशासन ने भी कोई खास दिलचस्पी नही दिलाई मसूरी वासी तिल की बोरी की तरह एक दूसरे से चिपक कर रह गये मजाल है कि कोई सडको पर निकलने की हिम्मत जुटा रहा हो
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने