
दो दिन की बारीश ने जहा एक पुस्ते गिरने से सडको की हालत खराब करदी वही दूसरी तरफ करीब आधा दर्जन गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया है इसके बाद आज पहाडो की रानी कही जाने वाली मसूरी जाम का झाम झेल रही है इस जाम मे जहां पर्यटको की फजीहत हो रही है वही स्थानीय लोगो को रोजमर्र के काम करने मे भी मुसीबतो का सामना करना पड रहा है इसमे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और बिमार लोगो को हो रही है इस जाम से निपटने के लिए अभी तक पुलिस प्रशासन ने भी कोई खास दिलचस्पी नही दिलाई मसूरी वासी तिल की बोरी की तरह एक दूसरे से चिपक कर रह गये मजाल है कि कोई सडको पर निकलने की हिम्मत जुटा रहा हो


More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प