August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दो दिन की बारिश के बाद मसूरी का खुला मौसम,लेकिन आज पहाडो की रानी फसीं जाम के झाम मे, स्थानीय लोगो की बढी मुश्किले।

दो दिन की बारीश ने जहा एक पुस्ते गिरने से सडको की हालत खराब करदी वही दूसरी तरफ करीब आधा दर्जन गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया है इसके बाद आज पहाडो की रानी कही जाने वाली मसूरी जाम का झाम झेल रही है इस जाम मे जहां पर्यटको की फजीहत हो रही है वही स्थानीय लोगो को रोजमर्र के काम करने मे भी मुसीबतो का सामना करना पड रहा है इसमे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और बिमार लोगो को हो रही है इस जाम से निपटने के लिए अभी तक पुलिस प्रशासन ने भी कोई खास दिलचस्पी नही दिलाई मसूरी वासी तिल की बोरी की तरह एक दूसरे से चिपक कर रह गये मजाल है कि कोई सडको पर निकलने की हिम्मत जुटा रहा हो

You may have missed

Share