December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

घर से नाराज होकर निकली महिला को मसूरी पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद, पति के शराब पीने के चलते लडाई झगडा से थी परेशान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी निवासी बार्लोगंज मसूरी जनपद देहरादून द्वारा थाना मसूरी जाकर अपनी पत्नी व पुत्र के बिना बताए घर से कहीं चले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस संबंध में कोतवाली मसूरी में तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर विवेचना / तलाश उप निरीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा की गई उक्त कर्मचारियों द्वारा सुराग रस्सी मुखबिर व तकनीकी सहयोग प्राप्त कर गुमशुदा व उसके पुत्र हरियाणा से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम
01-उप निरीक्षक प्रमोद कुमार कोतवाली मसूरी
02-कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार कोतवाली मसूरी
03-कॉन्स्टेबल किरण एसओजी तकनीकी सहयोग

You may have missed

Share