स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत 25 सितंबर 2024 को नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में विशेष स्वच्छता अभियान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अभियान का थीम गंगा क्लीनिंग विद पब्लिक पार्टिसिपेशन निर्धारित किया गया ।
इस अवसर पर श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। श्रीमती अनीता मंमगाई पूर्व मेयर, श्री रविंद्र सिंह राणा जिला अध्यक्ष भाजपा ऋषिकेश, श्री राहुल शर्मा अध्यक्ष गंगा सभा, श्री पवन शर्मा अध्यक्ष व्यापार मंडल घाट रोड ,श्री संदीप गुप्ता ,श्री दीपक धमीजा, श्री दिनेश पयाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश, हैप्पी होम मेमोरियल स्कूल, हरिश्चंद्र गुप्ता इंटर कॉलेज ऋषिकेश के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा त्रिवेणी घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तथा हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जूट एवं कपड़े के बैग भी वितरित किए गए।
गंगा आरती के अवसर पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता की शपथ श्री राहुल शर्मा अध्यक्ष गंगा सभा द्वारा दिलाई गई।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आम जनता को स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जोड़ना तथा उनकी सहभागिता को बढ़ाना नगर निगम ऋषिकेश की प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !