
कोटद्वार। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कूड़े के कलेक्शन के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा वाहनों का संचालन किया जा रहा है। डोर-टू-डोर सूखा व गीला कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में कूड़ा न डालने वाले व्यापारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नगर निगम द्वारा अन्नपूर्णा स्वीट शाप, वैष्णो स्वीट शाप, पांडेय होटल, जखमोला होटल, रावत भोजनालय, पंवार होटल, दुर्गा कैफे, गढ़वाल स्वीट शाप आदि को कूड़ा वाहन में कूड़ा नहीं डालने पर नोटिस दिए गए हैं। साथ ही एक सप्ताह के भीतर यूजर फीस जमा करने को कहा गया है अन्यथा उनके विरुद्ध ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि शहर में जिन अन्य व्यापारियों व संस्थानों द्वारा कूड़ा वाहन में कूड़ा नहीं डाला जाता है, उन सभी को भी ठोस अपषिष्ट प्रबंधन का उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस प्रेषित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा व्यापारियों एवं नागरिकों से नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग किए जाने की भी अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद जो लोग अपने घरों का कूड़ा डोर-टू-डोर संचालित कूड़ा वाहन में नहीं डाल रहे हैं, उनसे भी जुर्माना वसूल किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश