
नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते है जब से नेगी ने ऋषिकेश के नगर आयुक्त की जिम्मदारी ली है तभी से ऋषिकेश को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जुट गये है इसी कडी मे आज स्थानीय लोगो और तीर्थयात्रीयो से अपील की है कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपने स्तर से सहयोग करने का कष्ट करें। जो भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकता है या गंदगी करता है, कृपया ऐसा उन्हें ऐसा करने से रोके।

यदि नहीं मानते हैं तो फोटो या वीडियो बनाकर date, time और लोकेशन सहित ग्रुप में भेजें।
साथ ही ऐसे स्थलों की फोटो या वीडियो date, time और लोकेशन सहित शेयर करें जहां कूड़ा नहीं उठाया गया है फोटो मिलते ही समस्या का समाधान करने का भरकस प्रयास किया जायेगा।


More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!