सी एम डी इंटर कॉलेज, चुड़ियाला में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता,जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर ने कहा कि सरकारों ने महिलाओं को विशेष रूप से बालिकाओं को आर्थिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बहुत से कानून बनाए हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह अन्याय सहती रहती हैं*
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर जिले के 26 विभिन्न विभागों में अपने स्टाल लगाए तथा ग्रामीण जनों एवं विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एच आई वी वायरस तथा एड्स के ऊपर तथा स्वच्छता के ऊपर बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बी डी इंटर कॉलेज व सी एम डी इंटर कॉलेज के बालक बालिकाओं ने समाज उपयोगी नाटक प्रस्तुत करके एवं गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
राज्य आपदा प्रबंधन ने आपदा में कैसे बचाव किया जाए तथा जनहानि को कैसे कम किया जाए। जिला विद्यिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया कि विद्यिक जानकारी न होने पर इंसान को कितना नुकसान उठाना पड़ता है। मदरहुड यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने नशा मुक्ति के ऊपर बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। उपजिला अधिकारी भगवानपुर श्री जितेंद्र कुमार ने निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों के साथ साझा की, क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार ने बालिकाओं के अपराध से संबंधित जानकारी बालिकाओं एवं महिलाओं को दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त श्री दीपेंद्र सिंह नेगी, विंग कमांडर श्रीमती श्वेता नेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी,खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, विद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी, शिक्षाविद अरविंद राठी, प्रधान मनोज त्यागी, प्रधानाचार्य संजय गर्ग, अमरीश चौहान, श्रीमती अंजलि चौहान, श्रीमती आरती त्यागी, धनंजय जी, कुणाल शर्मा,ओम सिंह, लोकेश, पवन,रजनीश जी, श्रीमती सुप्रिया गौण,श्रीमती अनु शर्मा श्रीमती बेवी शर्मा, श्रीमती नीतू शर्मा श्रीमती बबली श्रीमती नीलम, डॉ मीनू सैनी, चारु पंत, शिवम, वरिष्ठ अभियंता नमन सैनी आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम का सफल सुंदर एवं सुव्यवस्थित संचालन श्रीमती शालिनी मणी एवं मीनाक्षी भारद्वाज ने किया।
More Stories
मेरठ के सरताज़ की देहरादून में ठक ठक वाली तरकीब की निकली हवा, पटेलनगर पुलिस ने ठक ठक कर मोबाइल पार करने के जुर्म में किया गिरफ्तार, शातिराना ढंग से किया था गाड़ी से मोबाइल पार, अब सरताज बेताज़ होकर जेल की सलाखों से करेगा ” ठक ठक” !
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग
राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की