देहरादन
प्रसिद्ध पर्वतारोही एवं पद्म भूषण सम्मान प्राप्त बछेंद्री पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। यह चेक उनकी ओर से राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री ने बछेंद्री पाल के इस सामाजिक योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सहयोग एवं सेवा की भावना ही समाज को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे योगदान न केवल ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि जनहित के कार्यों के प्रति लोगों को प्रेरित भी करते हैं।

More Stories
सीमान्त गावों के विकास एवं पलायन रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना बनाये जनपद- सचिव ग्राम्य विकास !
नैनीताल पुलिस ने जंगल मे भटके बालक को ढूंढ़ने मे झोंक दीं जी जान, पुलिस और फायर बिर्गेड ने चीना पीक के जंगल में भटके बालक को रेस्क्यू कर दिया खुशी का उपहार, परिजनों ने बालक को सकुशल पाकर पुलिस का जताया आभार !
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा रुख — 08 लाख रुपये से अधिक कीमत के 5000 अवैध इंजेक्शन व 326 बोतल अवैध सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार !