August 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं Climate Resilient Observing -System Promotion Council (CROPC) के मध्य एमओयू हुआ साईन ,आसमांनी बिजली के गिरने से होने वाले नुकसान पर आयेगी भारी कमी।

 

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं Climate Resilient Observing -System Promotion Council (CROPC) के मध्य शुक्रवार को सचिवालय में Lightning Detection & Arrestor के सम्बन्ध में समझौता ज्ञापन( MoU) किया गया |

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखंड डॉ रंजीत कुमार सिन्हा तथा CROPC के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए|

इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से यूएसडीएमए और सीआरओपीसी के बीच सहयोग का एक नया अध्याय आरम्भ होगा | विशेष रूप से, राज्य में आसमानी बिजली की पूर्व चेतावनी तंत्र को मजबूत करने के सम्बन्ध में इससे सहायता मिलेगी | उत्तराखंड में सिस्टम एकीकरण, आसमानी बिजली गिरने के हॉट स्पॉट के माइक्रो-ज़ोनेशन, बिजली के कंडक्टर और अवरोधकों की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान, लोगों और जानवरों के लिए सुरक्षित आश्रयों का निर्माण, प्रशिक्षण और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना इस समझौता ज्ञापन के मुख्य सहयोग के बिंदु हैं |

यूएसडीएमए और सीआरओपीसी एक साथ काम करके इस समझौता ज्ञापन के उद्देश्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे |

You may have missed

Share