राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार –कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि मंगलौर में सोमवार की दोपहर दो बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का नाम सोमैया है और उसने 6 साल पहले प्रेम विवाह किया था।मृतका सोमैया के पिता वहीद मोहल्ला पीर गाड़ी व अन्य परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है बताया गया है कि पति अरशद की मंगलौर के मलकपुरा में मोबाइल की दुकान है। दोनों एक समुदाय की अलग-अलग जाति से हैं। प्रेम विवाह के बाद दोनों के 2 बच्चे हैं। सोमवार को सुमैया की मौत की खबर सुनकर उसके मायके पक्ष के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें सुमैया का शव एक चारपाई पर पड़ा मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुमैया की हत्या पंखे से लटका कर की गई है।
मृतका के पिता के द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसके शव को नीचे उतार दिया गया था। पुलिस के पहुंचने से पूर्व सुमैया के ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है तथा सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध