राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार –कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि मंगलौर में सोमवार की दोपहर दो बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का नाम सोमैया है और उसने 6 साल पहले प्रेम विवाह किया था।मृतका सोमैया के पिता वहीद मोहल्ला पीर गाड़ी व अन्य परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है बताया गया है कि पति अरशद की मंगलौर के मलकपुरा में मोबाइल की दुकान है। दोनों एक समुदाय की अलग-अलग जाति से हैं। प्रेम विवाह के बाद दोनों के 2 बच्चे हैं। सोमवार को सुमैया की मौत की खबर सुनकर उसके मायके पक्ष के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें सुमैया का शव एक चारपाई पर पड़ा मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुमैया की हत्या पंखे से लटका कर की गई है।
मृतका के पिता के द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसके शव को नीचे उतार दिया गया था। पुलिस के पहुंचने से पूर्व सुमैया के ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है तथा सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार