August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मोबाइल झपटकर भागने वाले चढे पुलिस के हत्थे,दो मोबाईल एक बाईक और एक स्कूटी सहित किये गिरफ्तार, लोगो ने ली राहत की सांस।

रिपोर्ट =हिमांशु गौड * लूट/ छीना झपटी के अभियुक्तों को सहसपुर पुलिस द्वारा छीने गए मोबाइलों के साथ किया गिरफ्तार को गिरफ्तार *
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
दिनांक 11.12.22 को थाना सहसपुर पर अभय पवार पुत्र फूल सिंह निवासी कैंची वाला थाना सेलाकुई तथा हिमांशु मौर्य पुत्र पप्पू मौर्य निवास शंकरपुर थाना सहसपुर ने सूचना दी की शंकरपुर रोड पर बाइक सवारों तथा स्कूटी सवारों द्वारा हमारे मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिए हैं जिस पर थाना सहसपुर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए * श्रीमान वरिष्ठ आदेशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में * थानाध्यक्ष सहसपुर * द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई ।

उक्त के क्रम में गठित टीम सफल पता राशि तथा मुखबिरी तथा सीसीटीवी अवलोकन द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त गण तथा वाहनों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में छीने गए मोबाइल तथा प्रयुक्त वाहनों को बरामद किया गया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

*नाम पता *अभियुक्त
1 – मोहम्मद जियाउल हक पुत्र अब्दुल हकीम निवासी छोटा रामपुर थाना सहसपुर उम्र 24 वर्ष
2 – आदित्य कुमार पुत्र दुलारे राम यादव निवासी सेलाकुई थाना सेलाकुई उम्र 19 वर्ष
3 – समीर पुत्र फरियाद निवासी चांदचक थाना सहसपुर उम्र 20 वर्ष
4 – सागर पुत्र जोगीराम निवासी बाया खाला सेवला खुर्द देहरादून उम्र 21 वर्ष
विवरण बरामदगी
”””””””””””””””””””””
1 – एक मोबाइल आइक्यू कंपनी
2 – एक मोबाइल रियल मी कंपनी
3 – एक एक्टिवा ब्लू कलर नंबरUK16C-5755
4- एक मोटरसाइकिल पल्सर नंबरUK16E-2881

.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1 – उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
2 – उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट
2 – कांस्टेबल रिंकेश कॉन्स्टेबल सुशील कांस्टेबल संदीप

नोट – अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

You may have missed

Share