
आपको बता दे कि वर्तमान में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून में नियुक्त समस्त कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं । यातायात / सीपीयू देहरादून यातायात के संचालन के साथ-साथ पर्यटकों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है
जिस क्रम में आज *दिनांक 11/06/2023* को कटनी मध्यप्रदेश से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का बैग ऑटो में ही छुट गया था जिसमें *लगभग एक लाख रुपए व अन्य महत्वपूर्ण सामान था*। उक्त पर्यटकों ने इसकी सूचना *ड्यूटी पर तैनात ASI प्रवेश कुमार,सिटी पेट्रोल यूनिट एवं मो.सादिकुल* (पीआरडी जवान)
को दी, उक्त सूचना पर *ASI प्रवेश कुमार द्वारा तुरंत खोजबीन कर बैग का पता लगाकर पर्यटक श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री हरीश कुमार निवासी कटनी मध्यप्रदेश को उनका बैग सकुशल वापस किया* । बैग मिलने पर पर्यटकों ने
देहरादून ट्रैफिक पुलिस (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद किया ।

More Stories
घना कोहरा और कड़कड़ाती ठंड भी नहीं रोक पाई उधमसिंह नगर पुलिस के कदम, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच अनुशासन का दिखा सशक्त प्रदर्शन, एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर में हुआ साप्ताहिक परेड का आयोजन !
दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 359वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित