December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उतराखण्ड की मित्र पुलिस फिर उतरी ईमानदारी की कसौटी पर खरी,सीपीयू में तैनात अपर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार ने पेश की इमानदारी की मिसाल, मध्य प्रदेश के पर्यटकों का 1 लाख से भरा बैग लौटाया वापस।

आपको बता दे कि वर्तमान में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून में नियुक्त समस्त कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं । यातायात / सीपीयू देहरादून यातायात के संचालन के साथ-साथ पर्यटकों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है
जिस क्रम में आज *दिनांक 11/06/2023* को कटनी मध्यप्रदेश से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का बैग ऑटो में ही छुट गया था जिसमें *लगभग एक लाख रुपए व अन्य महत्वपूर्ण सामान था*। उक्त पर्यटकों ने इसकी सूचना *ड्यूटी पर तैनात ASI प्रवेश कुमार,सिटी पेट्रोल यूनिट एवं मो.सादिकुल* (पीआरडी जवान)
को दी, उक्त सूचना पर *ASI प्रवेश कुमार द्वारा तुरंत खोजबीन कर बैग का पता लगाकर पर्यटक श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री हरीश कुमार निवासी कटनी मध्यप्रदेश को उनका बैग सकुशल वापस किया* । बैग मिलने पर पर्यटकों ने
देहरादून ट्रैफिक पुलिस (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद किया ।

You may have missed

Share