केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री भारत सरकार अजय भट्ट आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जिनका एयरपोर्ट पर लोक संस्कृति वाद्य यंत्र एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी 20 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जहां कल जी-20 सम्मेलन शुभारंभ में डिटॉक्स एट उत्तराखंड एंटीडोट फॉर करप्शन विषय पर संबोधन करेंगे। माननीय रक्षा राज्यमंत्री ने ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने G 20 सम्मेलन में पहुंचे प्रतिनिधियों का राज्य की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। एयरपोर्ट परिसर में आयोजित लोक नृत्य में शामिल होते हुए राज्य की संस्कृति की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देशभर में जी20 कार्यक्रम मनाया जा रहा है। माननीय रक्षा राज्यमंत्री जम्मू कश्मीर में आयोजित हुए जी-20 कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौटे है, उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मनाया गया पूरे देश भर में ही ऐतिहासिक कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं। कहा कि कश्मीर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सदस्यों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की भांति ही राज्य के पर्यटन स्थल किसी भी डेस्टिनी से कम नहीं है।
उन्होंने व्यवस्थाओं हेतू देश भर की एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में लगातार हुई दो चोरी की वारदातों के पीछे सक्रिय शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी का माल किया बरामद !
डीएम ने दिए 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश — दूरदराज के क्षेत्रों हेतु गैस गोदामों में वितरण हेतु रोस्टर तैयार करें — पूर्ति निरीक्षक गैस गोदामों का नियमित करें निरीक्षण !
आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एसएसपी नैनीताल के निर्देश में नशे के तस्करों पर कसा शिकंजा,SOG व वनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 27.20 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे, बुलेट सीज !