December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन उत्तराखंड देहरादून जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी की हुई बैठक, जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी व प्रति निधियों ने किया प्रतिभाग,बैठक मे कई मांगो पर चर्चा के बात बनी सहमति।

 

प्रशासनिक पद की उठी मांग

प्रदेश अध्यक्ष बी0 एस0 पंवार एवं प्रदेश महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने कहा कि जिन विद्यालयों में 500 छात्र छात्राओं से अधिक संख्या है ऐसे बड़े विद्यालयों में राजकीय इंटर कॉलेज की भांति प्रशासनिक अधिकारी का पद सृर्जित किया जाए।
जुलाई माह 2023 का डी0 ए0शीघ्र घोषित करने की मांग भी की गई।

जिला अध्यक्ष बीडी सेमवाल मंत्री दिनेश गैरोला ने महा जुलाई 2023 का डी. ए. शीघ्र घोषित करने की मांग की ।

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग भी उठी।
पुष्कर बहुगुणा ने पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू करने की मांग सरकार से की उन्होंने कहा कि यदि पुरानी पेंशन शीघ्र लागू नहीं की गई तो सरकार को आने वाले चुनाव में इसके परिणाम भुगतने में होंगे।

अवकाश नगदी कारण

प्रदेश मंत्री चौधरी लोकेश एवं मीडिया प्रभारी आसाराम डोभाल ने राजकीय कर्मचारियों की भांति अवकाश नगदीकरण की सुविधा देने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के समय अर्जित अवकाश व्यर्थ चले जाते हैं इन अवकाशों के बदले राजकीय कर्मचारियों की भर्ती नगदी कारण की सुविधा प्रदान की जानी चाहि

10,16,26 की ए0सी0पी0व्यवस्था लागू हो
प्रांतीय पदाधिकारी ने 10, 20 और 30 एसीपी व्यवस्था का विरोध करते हुए पुरानी ए0सी0पी0 10 16 26 की व्यवस्था वर्तमान में लागू करने की मांग की जिसके लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है,।

कर्मचारियों को संबद्ध करने का हुआ विरोध

जनपद देहरादून के कुछ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके मूल विद्यालयों से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबंध करने का जोरदार विरोध किया गया संगठन ने तत्काल ऐसे कर्मचारियों को उनके मूल तैनाती स्थल पर वापस भेजने की मांग की

प्रांतीय सम्मेलन

संगठन के पदाधिकारी ने अवगत करवाया कि शीघ्र ही जनपद देहरादून में प्रांत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के समाजशास्त्र क्षेत्र कर्मचारी प्रतिभा करेंगे इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है

आज बैठक में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. पंवार प्रदेश महामंत्री संजय कुमार गर्ग जिला अध्यक्ष बीडी सेमवाल मंत्री दिनेश गैरोला प्रदेश मंत्री चौधरी लोकेश ,मीडिया प्रभारी आसाराम डोभाल के साथ ही धनीराम कविंद्र शर्मा, राजीव शर्मा विक्रम पवार संजीव शिप्रा जुगराण अनीता चौरसिया अतुल शर्मा सुरेश पाल टी,पी सिंह, अमनदीप, धनीराम सेमवाल आदि उपस्थित रहे

You may have missed

Share