January 27, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की मीरापुर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारी पर की बड़ी कार्यवाही,शातिर नशा तस्कर की करीब 4 करोड़ रुपयों की अचल सम्पति को किया जब्त !

*ऑपरेशन सवेरा- “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर”अभियान के तहत *थाना मीरापुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत, मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्तगण की सम्पत्ति (अनुमानित कीमत करीब 04 करोड रूपये) को किया गया जब्त।*

 

जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर श्रीमान अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत दिनांक 11.09.2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण लोकेन्द्र व योगेन्द्र पुत्रगण नत्थू सिंह निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना जनपद मु0नगर को उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से लाखो रूपये कीमत का गांजा बरामद किया गया था । अभियुक्तगण द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/विक्रय कर करोडों रूपयों की अवैध सम्पत्तियां अर्जित की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध आर्थिक लाभ से अर्जित की गयी सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण लोकेन्द्र व योगेन्द्र उपरोक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्जित की गयी सम्पत्तियों की जांच की गयी तथा लोकेन्द्र व योगेन्द्र उपरोक्त तथा उनके परिजनों के नाम पर अर्जित की गयी ऐसी सम्पत्तियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की गयी। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट – 1985 की धारा 68(F) के तहत उक्त सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु सक्षम प्राधिकारी SAFEM(FOP)A, 1976 &NDPS ACT 1985, NEW DELHI को रिपोर्ट प्रेषित की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा उक्त सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रभावी पैरवी एवं साक्ष्य प्रस्तुत किये गये। साक्ष्यों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह पाया गया कि उक्त अभियुक्तगण ने मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जित कर स्वयंं तथा परिजनों के नाम पर सम्पत्तियां खरीदी गयी हैं। इस पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिनांक 22.01.2026 को अभियुक्तगण लोकेन्द्र व योगेन्द्र उपरोक्त द्वारा स्वयं तथा परिजनों के नाम पर मादक पदाथों की विक्रय कर जनपद मुजफ्फरनगर व शामली में अर्जित की गयी 04 अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण के आदेश पारित किये गये। उक्त सम्पत्तियों का बाजार मूल्य करीब 04 करोड रुपये है।

आज दिनांक 27.01.2026 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्जित की गयी 04 करोड रूपये की सम्पत्तियों को जब्त किया गया तथा मुनादी कराकर सम्पत्तियों पर बोर्ड लगाये गये।

 

*अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* लोकेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।

*2.* योगेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।

 

*अभियुक्त लोकेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 450/2021 धारा 20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना समालखा जनपद पानीपत हरियाणा

*2.* मु0अ0सं0 181/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना मीरापुर मु0नगर

*3.* मु0अ0सं0 185/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 318(4), 336(2), 336(3), 340(2) बीएनएस थाना मीरापुर मु0नगर

*4.* मु0अ0सं0 205/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मीरापुर मु0नगर

 

*अभियुक्त योगेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 181/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना मीरापुर मु0नगर

*2.* मु0अ0सं0 185/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 318(4), 336(2), 336(3), 340(2) बीएनएस थाना

*अभियुक्तगण लोकेन्द्र व योगेन्द्र उपरोक्त की जब्त की गयी सम्पत्तियों का विवरण-*

*1.* कृषि भूमि/प्लॉट 0.0740 हेक्टेयर क्षेत्र परगना और तहसील शामली

*2.* 83.91 वर्ग मीटर का प्लॉट/ मकान मोहल्ला खाकरोबान वार्ड नंबर 02 कस्बा बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

*3.* 174.06 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड बुढ़ाना, शरीफपुर पट्टी एवं मंदवाड़ा रोड बुढ़ाना

*4.* आवासीय भूखंड 127.97 वर्ग मीटर मौहल्ला खकरोबान वार्ड नं 02 नगर बुढाना जिला मुजफ्फरनगर

 

*उपरोक्त सभी सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 04 करोड रूपये है।*

 

“इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि मादक पदार्थों की तस्करी जैसे जघन्य अपराधों से अर्जित कोई भी अवैध सम्पत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी। पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोरत विधिक कार्यवाही करते हुए उनकी आर्थिक रीढ तोड़ने के लिए दृढ संकल्पित है। जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस नशे के व्यापार से जुड़े अपराधियों के विरुद्ध सतत् अभियान चला रही है। नशे के कारोबार से अर्जित

अवैध सम्पत्ति जब्ती की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि समाज में नशे के दुष्प्प्रभावों को समाप्त किया जा सके” – * संजय कुमार वर्मा (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर)*

 

You may have missed

Share