देहरादून
प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण/प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रखते हुए आज दो प्रकरणों में निम्नानुसार कार्यवाही की :-
1. गौरव कपूर द्वारा ग्राम कैर वान , तपोभूमी के निकट , राजपुर में 110 बीघा भूमि पर अवैध रूप से भूमि कटान, रेटेनिंग वाल का निर्माण तथा भूमि समतली करण का कार्य किया जा रहा था , जिसे सचिव प्राधिकरण एम एस बर्निया के आदेशानुसार सहा0 अभियंता अभिषेक भारद्वाज एवं अन्य की टीम द्वारा पुलिस फ़ोर्स की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया ।
2. राजीव शर्मा / हितबद्ध व्यक्ति द्वारा विना अनुमति के ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाई पास रोड में लगभग 18 गुणा 50 फीट के क्षेत्रफल में विना अनुमति के वर्कशॉप का निर्माण किया गया था। जिसे सचिव प्राधिकरण के आदेशानुसार सहा0 अभियंता निशान्त कुकरेती द्वारा प्राधिकरण टीम के साथ निर्माण को सील कर दिया गया ।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !