August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की मंगलौर पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार कर फरार चल रहे 5हजार के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा दिनांक 28.9.2024 को स्वयं की नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में बनाम सुहैल अभियोग पंजीकृत कराया। अभियोग मे नामजद अभियुक्त घटना कारित करने के पश्चात फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु ताबडतोड दबिशे दी जा रही थी परन्तु आरोपी परंतु अपराधी बड़ा शातिर किस्म का था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट की कार्यवाही प्रचलन में करते हुऐ एसएसपी हरिद्वार द्वारा गिरफ्तारी के संबंध में ₹5000/- की ईनाम की घोषणा की गई थी लगातार ईनामी वंछित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

जिसके फल स्वरुप दिनांक 7.10.2024 को सटीक सूचना पर इनामी आरोपी को पकड़ा गया।

*नाम पता आरोपी*

1- सुहैल उर्फ राणा पुत्र जियाउल निवासी ग्राम मंडावाली कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार।

 

*पुलिस टीम*

1-SSI रफत अली

2- उ0नि0 मनोज कठैत

3- म0उ0नि0 प्रीति तोमर

4- कांनि0 रोशन शाह

5- कांनि0 मनोज वर्मा

6-कांनि0 विनोद

7-कांनि0 महिपाल-CIU रुड़की

You may have missed

Share