
परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज शिवरात्रि महोत्सव के सभी कार्यक्रम श्रद्धा व धूमधाम के साथ संपन्न हुए
जलाभिषेक
गत मध्यरात्रि से प्रारंभ हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक आज प्रातः 4:00 तक संपन्न हुआ इसके पश्चात आरती की गई और आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट खोल दिए गए इस अवसर पर बम बम भोले हर हर❤️ महादेव के जोरदार जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का पवित्र गंगा जल दूध दही शक्कर आदि से जलाभिषेक कर उनको पत्र विलव पत्र विलफल पुष्पमाला फल फूल मिष्ठान आदि कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की
लंबी लंबी लगी कतारें
प्रातः कालभोर से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना प्रारंभ हो गया था दिन होते होते लंबी-लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में लग गई श्रद्धालुओं में भारी उत्साह था बम भोले के जोरदार जयघोष के साथ सभी ने जलाभिषेक किया
हरिद्वार से लाया गंगाजल किया वितरित
मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार से लाएगा पवित्र गंगाजल जलाभिषेक के लिए वितरित किया गया
500 किलो केसर युक्त दूध का प्रसाद हुआ वितरण
धर्म ध्वज हुइ स्थापित
मंदिर में आज वार्षिक धर्म ध्वज पूजा अर्चना के पश्चात स्थापित किया गया
साईं कालीन फूलों से हुआ श्रृंगार
साईं कालीन हरिद्वार से लाए गए फूलों से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का भव्य श्रृंगार कर सामूहिक आरती की गई
मखानो से बनी खीर का प्रसाद हुआ वितरित
लगभग 50 किलो दूध की मखानों की खीर का प्रसाद साय कालीन आरती के पश्चात वितरित किया गया


कांवड़ियों ने भी किया जलाभिषेक
कांवरियों ने आज हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई थी
मथरात्रि में हुई भस्म आरती
पुष्पा बेलपत्र की विशेष भस्म से मध्य रात्रि में श्री पृथ्वीनाथ का श्रृंगार कर उनकी भस्म आरती की गई
माननीय ने भी किया जलाभिषेक
माननीय खजान दास माननीय रविंद्र कटारिया, गौरव कुमार पंकज शर्मा वैभव अग्रवाल आदि ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की
इस अवसर पर दि भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी नवीन गुप्ता राजेंद्र आनंद विकी गोयल दिलीप सैनी प्रदीप गोयल अजय सिंघल नवीन नौटियाल सोहनलाल गर्ग विनोद अग्रवाल अनिल गोयल राजकुमार गुप्ता सचिन गुप्त अनुराग गुप्ता दिलीप सैनी देव अग्रवाल कांता अग्रवाल दीपक मित्तल पुनित मेहरा शिवम गोयल अशोक कुमार ललित आहूजा आदि उपस्थित थे संजय गर्ग सेवादल


More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार