
श्रीपृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज मां भगवती के षष्टम स्वरूप मां कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना की गई साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए
पूजा अर्चना से मिलती है मन को शांति
इस अवसर पर पंडित जी ने कहा कि आज कलयुग के इस दौर में जब इंसान परेशान हैं मन की शांति नहीं है ऐसे में मां भगवती की पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है आज उन्होंने विशेष रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कहा कि यदि हम इसी प्रकार कन्याओं की भूर्ण में हत्या करते रहेंगे तो एक समय ऐसा आएगा कि जिन कन्याओं को हम भगवती का रूप मानकर कुंजिका पूजा करते हैं वह कन्या कहीं नहीं मिलेगी इसलिए कन्याओं व मातृशक्ति का संरक्षण एवं सम्मान दोनों करना चाहिेूये
मेला मैया के भजन संध्याओं का
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें आज नवजोत बुमरा जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंनेे मैं माफी मांगने आया मैं माफी मांगने आया, चलो भक्तों चलो मां के द्वारे, जय मां भक्ति दे मां मैं तेरे द्वारे, रंगबरसे रंग बरसे मां के दरबार में रंग बरसे के साथ ही जब मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी झूमने लगे
मां नंदा देवी राजजात डोले के होंगे दर्शन

सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि 22 अक्टूबर 2023 की रात्रि में मंदिर में मां नंदा देवी जी राजजात डोले के दर्शन भक्तों को झांकी के रूप में होंगे इसके लिए सांस्कृतिक विभाग से सहमति प्राप्त की जा रही है आज इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी पंडित भारत भूषण भट्ट, सुशील गुप्ता आरसी गर्ग नवीन गुप्ता अचल पुंडीर एडवोकेट राजकुमार गुप्ता विवेक श्रीवास्तव नवीन सिंघल ललित आहूजा नवीन गुप्ता, राकेश मित्तल अनिल गोयल दिलीप सैनी विनोद अग्रवाल दीपक मित्तल संजय कुमार गर्ग प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता रीना मित्तल आदि उपस्थित है
संजय गर्ग सेवादल

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग