राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में एक्टिव रहकर दिनाक 27.02.2025 को थाना क्षेत्र में छापेमारी /चैकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 02 व्यक्तियो को 10.71 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 254/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम साजिद अली
2- मु0अ0सं0 255/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम दीपक कौशिक
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
१- साजिद अली पुत्र शहंशाह अली निवासी ग्राम -गाड़ोवाली ,थाना- पथरी ,जनपद- हरिद्वार
२- दीपक कौशिक पुत्र नरेश कौशिक निवासी सर्वप्रिय बिहार कॉलोनी कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*-
१- अभियुक्त साजीद अली से 6.46 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू
२- अभियुक्त दीपक कौशिक से 4.25 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 लोकपाल परमार
2- उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
4-कानि0 मनोज शर्मा
5-कानि0 हिमांशु चौधरी
6-कानि0 प्रकाश खनेंडा
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !