August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने दो नशा तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से अवैध स्मेक की बरामद l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में एक्टिव रहकर दिनाक 27.02.2025 को थाना क्षेत्र में छापेमारी /चैकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 02 व्यक्तियो को 10.71 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पंजीकृत अभियोग-*

1- मु0अ0सं0 254/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम साजिद अली

2- मु0अ0सं0 255/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम दीपक कौशिक

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

१- साजिद अली पुत्र शहंशाह अली निवासी ग्राम -गाड़ोवाली ,थाना- पथरी ,जनपद- हरिद्वार

२- दीपक कौशिक पुत्र नरेश कौशिक निवासी सर्वप्रिय बिहार कॉलोनी कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार

 

*बरामदगी*-

१- अभियुक्त साजीद अली से 6.46 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू

२- अभियुक्त दीपक कौशिक से 4.25 ग्राम स्मैक

 

*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 लोकपाल परमार

2- उ0नि0 नवीन सिंह चौहान

3-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल

4-कानि0 मनोज शर्मा

5-कानि0 हिमांशु चौधरी

6-कानि0 प्रकाश खनेंडा

You may have missed

Share