राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी हेतु पुलिस टीमें गठित गयी ।
दिनांक 23.08.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर इस्लाम निवासी लक्सर को 108 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मेडिकल स्टोर की आड में नशीले दवाओं का कारोबार करता था । अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 842 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
इस्लाम पुत्र जामिन हसन निवासी लक्सर गांव थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष
*विवरण बरामदगी-*
1-कुल 108 कैप्सूल (108 ACETAMINOPHEN, TRAMADOL HYDROCHLORIDE AND DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE CAPSULES (SPASMORE) कुल मात्रा 60.48 ग्राम )
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 दीपक चौधरी -कोतवाली लक्सर
2-उ0नि0 कर्मवीर सिंह-कोतवाली लक्सर
3-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर
4-कानि0 अक्षय तोमर -कोतवाली लक्सर
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !