December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने शेर आलम को किया गिरफ्तार, निर्माणाधीन मकान से चुरा लिए थी तार के बंडल, आरोपी के पास से दो तार के बंडल और बड़ी मात्र मे जला हुए तार का ताम्बा किया बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 19.05.2025 को नौशाद पुत्र लियाकत अली निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान से दिनांक 18-05-25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 बण्डल फिटिंग तार ग्रीस व कोस्टा कम्पनी चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी जिसके सम्बन्ध में थाने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।

क्षेत्र में हो रही विधुत तार चोरी की घटनाओं का SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटनाओं के अनावरण हेतु कोतवाली लक्सर को निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा मोटर चोरियों /विधुत तार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिन/रात चैकिंग हेतु थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो को अलग–अलग क्षेत्र में नियमित रुप से रवाना किया गया ।

गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व मैनुअली व तकनिकी सहायता लेकर आरोपी की धरपकड हेतु क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी गयी जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 20.05.2025 की रात्रि मे आरोपी को 02 बंडल साबूत व 02 बंडल गले हुये तार व अवैध चाकू के साथ पकड लिया ।

पकडे गये आरोपी ने पूछताछ में निर्माणाधीन मकान से तार चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । अवैध चाकू के सम्बन्ध मे बताया कि उक्त चाकू व अपनी सुरक्षा व लोगों को डराने धमकाने के लिये अपने पास रखता है ।

*नाम पता आरोपी*

शेर आलम उर्फ बुद्दु पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

 

*बरामदगी-*

1- 02 साबूत तार के बण्डल व 2 बण्डल गले हुये तांबे की तार

2-एक अदद अवैध चाकू

*पुलिस टीम* –

1-उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी

2-कांनि0 अरविन्द चौहान

3-हो0गा0 दिनेश कुमार

You may have missed

Share