
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार हरिद्वार
नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर लगातार प्रयास कर रही जनपद पुलिस की कोतवाली लक्सर के जवानों ने दिनांक 03.03.2025 को बिजोपुरा तिराहा के पास से मोहसिन को 18.79 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा।
आरोपी अवैध स्मैक को मंगलोर क्षेत्र में बेचने के फिराक था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते तस्कर अपने इरादों में सफल नही हो पाया। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0- 271/25, धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*पकड़ा गया आरोपित-*
मोहसिन पुत्र कल्लू निवासी कस्बा साहनपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
*विवरण बरामदगी-*
1- अवैध स्मैक- 18.79 ग्राम
2- इलेक्ट्रानिक तराजू- 01
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 दीपक चौधरी
2-हे0कानि0 रियाज अली
3-हे0कानि0 पंचम प्रकाश
4-कानि0 गंगा सिंह
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान