-विकास शाह
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, वह लॉक डाउन के दौरान शहरभर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। लेकिन बदमाश इससे पहले घटना को अंजाम देते कि, उससे पहले ही दून पुलिस (Doon Police) की सजगता ने चोरों के प्लान पर पानी फेर दिया।
पढें: उत्तराखंड: चमोली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
ताज़ा मामला थाना राजपुर का है, जहां पुलिस को चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाडी दिखी। जिसको रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी तेजी से भगा दिया। शक होने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा कर इसको सहस्रधारा हेलिपैड के पास पकड़ लिया।
बड़ी खबर: उत्तराखंड सरकार ने दी सभी फंसे लोगों को घर जाने की अनुमति
सख्ती से पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि, एक एकांत घर मे घूसकर वहां से फ्रिज व पंखे चोरी किये थे। जिनको वहीं पास में झाड़ियों में छिपा दिया था। आज पिकअप गाड़ी का इंतजाम करके समान को लेकर बेचने जा रहे थे, लेकिन मौके पर पुलिस ने पकड़ लिया।
पढें: VIDEO: गंगा तट पर हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
बदमाशों के पास से एक फ्रिज डबल डोर, चार छत पंखे समेत अन्य सामान और घटना में प्रयुक्त गाड़ी पिकअप बरामद किया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज़ कर बदमाशों को न्यायालय पेश किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मनबहादुर उर्फ कालू (22) पुत्र स्व. पूर्ण सिंह निवासी काले राव सहस्रधारा थाना राजपुर देहरादून, रोहित (21) पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम पुस्तडी खेरी मान सिंह पोस्ट मालदेवता थाना रायपुर देहरादून, दीपक (24) पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम सरोडा सहस्रधारा थाना राजपुर देहरादून और दीपक (22) पुत्र दिलबहादुर जोशी निवासी गब्बर सिंह बस्ती भाग 3 थाना राजपुर देहरादून शामिल हैं।
More Stories
एसएसपी मुज़फ्फरनगर के आदेश पर एसपी सिटी के नेतृत्व में कांवड मार्ग पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,बिना साइलेन्सर चलायी जा रही मोटरसाईकिलों में पुनः लगवाए साइलेन्सर और लाठी डन्डो को किया जब्त !
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !