देहरादून: कोरोना के चलते देशभर में लॉक डाउन है। सभी आवागमन के साधन प्रतिबंधित किए जाने से कई लोग अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने फंसे हुए लोगों को अपने घर जाने की अनुमति दी है। हालांकि इसके लिए उक्त जिले के जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वहीं क्वारेन्टीन में 14 दिन की अवधि पूरी कर चुके लोग भी 15 दिन में घर जाने की अनुमति जिलाधिकारी से मांग सकते हैं। हालांकि इससे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फंसे लोगों व उनके परिजनों के लिए यह बड़ी राहत है।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध