चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
आपको बता दे कि डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम नागल बुलंदावाला ,नागल ज्वालापुर, शिमलास ग्रांट, दूधली आदि ग्रामों में सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने तथा भारी मलबा आने के कारण नहर में जल आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र में सिंचाई तथा रोपाई का कार्य प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना प्राप्त होते ही श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा जिलाधिकारी देहरादून तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डोईवाला के संज्ञान में प्रकरण को लाया गया।
श्रीमती सोनिका जिलाधिकारी देहरादून द्वारा भी अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डोईवाला को तत्काल सिंचाई नहर की मरम्मत करने तथा मलवा हटाने के निर्देश दिए गए जिस के अनुपालन में दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता डोईवाला द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा 7 घंटे के अंतराल में त्वरित कार्यवाही करते हुए सिंचाई नहर से मलवा हटाते हुए सिंचाई हेतु जलापूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।
More Stories
एम्स ऋषिकेश ने संकल्पबद्ध भाव से मनाया अंगदान माह और 15वें भारतीय अंगदान दिवस, नोटतो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, की पहल “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत किया आयोजित !
ब्रह्मकुमारी संस्था से आई बहनों द्वारा एसएसपी देहरादून को राखी बांधकर की उनकी दीर्घायु की कामना, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर दून पुलिस का किया धन्यवाद
दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार, सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो