
चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
आपको बता दे कि डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम नागल बुलंदावाला ,नागल ज्वालापुर, शिमलास ग्रांट, दूधली आदि ग्रामों में सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने तथा भारी मलबा आने के कारण नहर में जल आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र में सिंचाई तथा रोपाई का कार्य प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना प्राप्त होते ही श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा जिलाधिकारी देहरादून तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डोईवाला के संज्ञान में प्रकरण को लाया गया।
श्रीमती सोनिका जिलाधिकारी देहरादून द्वारा भी अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डोईवाला को तत्काल सिंचाई नहर की मरम्मत करने तथा मलवा हटाने के निर्देश दिए गए जिस के अनुपालन में दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता डोईवाला द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा 7 घंटे के अंतराल में त्वरित कार्यवाही करते हुए सिंचाई नहर से मलवा हटाते हुए सिंचाई हेतु जलापूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार