ये सुनहरे रंग का जो तमंचा आप देख रहे है ना यो कोई खिलौना नही, ये हथियार देखने मे जितना सुंदर लग रहा है उतनी ही खतरनाक भी है इस तमंचे की एक खासियत और भी है, ये तमंचा दोनो तरफ से चोट पहुंचाता है मतलब कि टिकाने वाले को भी और टिकने वाले को भी ,इसकी ठंडी नाल जिसकी कनपटी पर भी लगती है ना उसे दिसंबर के महीने मे भी हर जगह से पसीना लपकना शुरू हो जाता है
अब ये मत बोलना कि इस फोटो मे तो टेकने वाला और टिकने वाला दोनो दांत चमका रहे है तो जनाब आपको बताते चले की ये तमंचा इतना खतरनाक है कि इस फोटो की बदोलत ही इन दोनो के चेहरे की मुस्कान को चुटकी मे काफूर कर दिया, जी हा इसी फोटो के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने दोनो को धर दबोचा वो भी सोने जैसे रंग के इस अवैध तमंचे के साथ या अब यू कहे कि सोशल मीडिया पर तमंचे से दादागिरी करनी पड़ी महंगी, अब तो ये जाएगे जेल प्राप्त सूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को तमंचे सहित फोटो खिंचवाना महंगा पड गया । इस फोटो की बदौलत पकड़ा गया अभियुक्त रहमान के द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा रहमान को मय तमंचे के दबोच कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया कर दिया
*गिरफ्तार व्यक्ति*
रहमान पुत्र हसरत अली बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2.का0 596 अकित कुमार
3-का0 76 पकज ध्यानी
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार