August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ले डूबा तमंचे से प्यार, हैदराबादी बिरयानी के पास तमंचे संग फोटो बना बबाल,पुलिस ने पहुचाया जेल।

ये सुनहरे रंग का जो तमंचा आप देख रहे है ना यो कोई खिलौना नही, ये हथियार देखने मे जितना सुंदर लग रहा है उतनी ही खतरनाक भी है इस तमंचे की एक खासियत और भी है, ये तमंचा दोनो तरफ से चोट पहुंचाता है मतलब कि टिकाने वाले को भी और टिकने वाले को भी ,इसकी ठंडी नाल जिसकी कनपटी पर भी लगती है ना उसे दिसंबर के महीने मे भी हर जगह से पसीना लपकना शुरू हो जाता है

अब ये मत बोलना कि इस फोटो मे तो टेकने वाला और टिकने वाला दोनो दांत चमका रहे है तो जनाब आपको बताते चले की ये तमंचा इतना खतरनाक है कि इस फोटो की बदोलत ही इन दोनो के चेहरे की मुस्कान को चुटकी मे काफूर कर दिया, जी हा इसी फोटो के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने दोनो को धर दबोचा वो भी सोने जैसे रंग के इस अवैध तमंचे के साथ या अब यू कहे कि सोशल मीडिया पर तमंचे से दादागिरी करनी पड़ी महंगी, अब तो ये जाएगे जेल प्राप्त सूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को तमंचे सहित फोटो खिंचवाना महंगा पड गया । इस फोटो की बदौलत पकड़ा गया अभियुक्त रहमान के द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा रहमान को मय तमंचे के दबोच कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया कर दिया

*गिरफ्तार व्यक्ति*
रहमान पुत्र हसरत अली बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2.का0 596 अकित कुमार
3-का0 76 पकज ध्यानी

 

You may have missed

Share