September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लक्ष्मण झूला पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,पर्यटक का 90000/ कीमत का खोया आई-फोन लौटाया वापस,मध्य प्रदेश से ऋषिकेश घुमने आये थे पर्यटक।

 

 

यात्री ने अपना कीमती फोन पाकर पौड़ी पुलिस दिया धन्यवाद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को *चौकस ड्यूटी करने के साथ-साथ ईमानदारी का फर्ज* निभाते हुये आमजन की सहायता करने के लिये लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पर नियुक्त *चीता मोबाइल को दौराने गश्त मस्तराम गौशाला लक्ष्मणझूला के पास एक iPhone-12 रास्ते पर Aeroplane mode पर पड़ा* मिला और लॉक लगा हुआ था। *सुरक्षा कि दृष्टि* से पुलिस कर्मियों ने उक्त फोन को थाना कार्यालय में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़ के सुपुर्द किया।

जिस पर मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़ ने उक्त मोबाईल का *सिम निकालकर अपने फोन में लगाकर मोबाइल स्वामी से सम्पर्क* करने का प्रयास किया तो काफी देर बाद सम्पर्क होने पर *उक्त मोबाइल चैतन्य सिंह* पुत्र अभिनय सिंह, *निवासी नेहरू नगर रीवा मध्य प्रदेश* का होना पाया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा *मोबाइल स्वामी को बुलाकर मोबाइल स्वामी का iPhone-12 कीमत ₹ 90,000/- को सकुशल* श्री चैतन्य सिंह के सुपुर्द किया गया। अपना कीमती फोन पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा *खुशी जाहिर करते हुये पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा* करते खुशी से झूम उठा|

*पुलिस टीमः-*
• मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़
• मुख्य आरक्षी रविन्द्र भोज
• फायर चालक दीपक

You may have missed

Share