यात्री ने अपना कीमती फोन पाकर पौड़ी पुलिस दिया धन्यवाद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को *चौकस ड्यूटी करने के साथ-साथ ईमानदारी का फर्ज* निभाते हुये आमजन की सहायता करने के लिये लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पर नियुक्त *चीता मोबाइल को दौराने गश्त मस्तराम गौशाला लक्ष्मणझूला के पास एक iPhone-12 रास्ते पर Aeroplane mode पर पड़ा* मिला और लॉक लगा हुआ था। *सुरक्षा कि दृष्टि* से पुलिस कर्मियों ने उक्त फोन को थाना कार्यालय में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़ के सुपुर्द किया।
जिस पर मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़ ने उक्त मोबाईल का *सिम निकालकर अपने फोन में लगाकर मोबाइल स्वामी से सम्पर्क* करने का प्रयास किया तो काफी देर बाद सम्पर्क होने पर *उक्त मोबाइल चैतन्य सिंह* पुत्र अभिनय सिंह, *निवासी नेहरू नगर रीवा मध्य प्रदेश* का होना पाया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा *मोबाइल स्वामी को बुलाकर मोबाइल स्वामी का iPhone-12 कीमत ₹ 90,000/- को सकुशल* श्री चैतन्य सिंह के सुपुर्द किया गया। अपना कीमती फोन पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा *खुशी जाहिर करते हुये पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा* करते खुशी से झूम उठा|
*पुलिस टीमः-*
• मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़
• मुख्य आरक्षी रविन्द्र भोज
• फायर चालक दीपक
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड रूपये की साईबर धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार !
सेना में लेफ्टिनेंट बना पिथौरागढ़ का बेटा, ज्योतेंद्र खड़ायत ने मेहनत से हासिल किया मुकाम
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !