बसो मे यात्रीयो के साथ होने वाली जहर खुरानी की घटनाओ की सूचना पर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जहर खुरानी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी जनपद नैनीताल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं जनपद नैनीताल के निर्देशन तथा डीआर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, श्री हरेंद्र नेगी व0उ0नि0 कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़* के द्वारा मय पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी, पूछताछ व गहनता से सीसीटीवी फुटेज आदि के अवलोकन के पश्चात मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13-03-2023 को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर यात्री से पैसे व मोबाइल चोरी की घटना में प्रकाश में अभियुक्त हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष को चोरी गए कुल रुपए 9500/ तथा कीपैड मोबाइल के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा *2500/ रुपए* के इनाम की घोषणा की गई है
*गिरफ्तार अभियुक्त-–*
हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावर जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष
*गिरफ्तारी पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह
2- कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर
3- कॉन्स्टेबल आनंदपुरी
4- कॉन्स्टेबल प्रदीप
5-कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत