September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लक्सर की सुल्तानपुर पुलिस चौकी ने बचाई एक बूढी गाय की जान,किराये के टेम्पो मे बेरहमी से बा॔ध कर ले जा रहे थे कत्ल करने,पुलिस ने किया एक गिरफ्तार दूसरे फरार की तलाश मे जुटी पुलिस टीम।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

उत्तराखंड मे भले ही गौं संरक्षण अधिनियम लागू हो गया हो और गौवंश की हत्या पर कठोर दंड का कानून बन गया हो लेकिन अभी भी गौं हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है लेकिन जिसमे अधिकांश मुल्जिम मुस्लिम समुदाय के पकडे गये है लेकिन आज सामने आये मामला मे उपेन्द्र जो सनातन धर्म का होकर भी गाय के हाथ पैर और मुह॔ को बर्बरतापूर्वक रस्सी से बांध कर किराये पर लाये टेम्पो मे ले जा रहा था सुल्तानपुर क्षेत्र से गोकशी हेतु गोवंशीय पशु की तस्करी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते ग्राम सुल्तानपुर बेगम पुल से उपेंद्र उर्फ़ मोहित पुत्र सतपाल निवासी-प्रतापपुर लक्सर का टेम्पो रोककर चैक करने पर वाहन के अंदर से एक काले सफ़ेद रंग की गाय जिसके चारो पैर व मुँह को रस्सीयों से क्रूरतापूर्वक बांधा हुआ था बरामद हुई. जिस पर पुलिस टीम द्वारा गाय को बंधनमुक्त कराते हुए अभियुक्त उपेन्द्र उपरोक्त ने पूछने पर बताया की यह गाय उसने अपने साथी शमशाद करनपुरिया निवासी सुल्तानपुर के साथ लावारिश घूमती हुई पकड़ी थी अपने साथी शमशाद करनपुरिया के साथ मिलकर इस बूढी गाय को रस्सीयों से बांधकर टेम्पो में डालकर लंढोरा ले जा रहे थे. शमशाद करनपुरिया आगे चले गए हैं जो लैंढोरा में ही मिलना बताया. अभियुक्त उपेंद्र उपरोक्त को धारा 6/11 उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम एवं 3/11पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पकड़ते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l

अन्य अभियुक्त शमशाद की गिरफ़्तार हेतु प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
01. उपेंद्र उर्फ़ मोहित पुत्र सतपाल निवासी प्रतापुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार.

*फरार अभियुक्त*
01. शमशाद करनपुरिया निवासी-सुल्तानपुर
लक्सर जिला हरिद्वार

*बरामदगी*
01 अदद गाय उम्र लगभग (18वर्ष )
01 टेम्पो (छोटा hathi)
03 अदद रस्सीयों के टुकड़े

*पुलिस टीम*
01. उ०नि० मनोज नौटियाल-चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
02. कानि0 अरविन्द चंदेल
03. कानि0 राजवीर

You may have missed

Share