*नशे के अन्त तक जारी रहेगी नशा तस्करों पर कार्यवाही- श्वेता चौबे
*लगभग 04 लाख रूपये अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की अवैध स SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही बरकरार।*
मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक *उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”)* बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा *नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा* जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध *कड़ी से कड़ी कार्यवाही* की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर *युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों* के पीछे पहुँचाया जा रहा है।
जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, श्री विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक एवं मौ0 अकरम प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने आज दिनांक 23.01.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग *अभियुक्त मोहित पुत्र जसपाल को झूलापुल तिराहा गाड़ीघाट के पास से वाहन संख्या UK15B 7825 (मोटरसाईकिल) में 35 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार* किया गया। बरामद माल की कुल *अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 04 लाख* रूपये है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर *NDPS ACT के तहत अभियोग* पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बरेली उ0प्र0 से सस्ते दामों में खरीदकर कोटद्वार में स्थानीय युवाओं को ऊँचे दामों में बेचता था।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*
यदि किसी व्यक्ति को *नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त* होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी *सार्वजनिक स्थानों पर नशा* कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का *नाम गुप्त* रखा जायेगा।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1. महित (उम्र-26 वर्ष) पुत्र जसपाल निवासी झूलापुल गाड़ीघाट, थाना-कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
*बरामद मालः-*
1. 35 ग्राम अवैध स्मैक व रू0 2,000/ नगदी
2. वाहन संख्या UK15B 7825 (मोटरसाईकिल)
*पंजीकृत अभियोगः-*
• मु0अ0सं0- 28/2023, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
*आपराधिक इतिहासः-*
• मु0अ0सं0-54/20, धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
*पुलिस टीमः-*
•उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
• उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी
• आरक्षी चरण सिंह
• आरक्षी राजेश
• आरक्षी सुरजीत
• आरक्षी राहुल फोर सीआईयू
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद