
मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौटा साहिब
सैफ अली पुत्र निवासी सीसीआई कॉलोनी, राजवन, पाउंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश ने अपनी नई नकार स्कूटी की जी भरकर सवारी भी नही की थी कि एक चोर की नजर उस स्कूटी पर पड गई और मौका मिलते ही चोर ने स्कूटी को उडा दिया जिसका पता चलने के बाद स्कूटी मालिक अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली विकासनगर पहुचा जिसमे पुलिस ने मु०अ०स० 99/2023 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत कर लिया और इसकी जांच कुल्हाल चैक पोस्ट चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी के सुपुर्द कर दी जिसके बाद सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 27/03/22 को दौराने चेकिंग धोलातप्पड रोड, देहरादून से अभियुक्त शोयल पुत्र श्री फारुख निवासी ग्राम खुसालपुर, सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई 01 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया ।
*नाम पता अभियुक्त*
(१) शोयल पुत्र श्री फारुख निवासी ग्राम खुसालपुर, सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
*बरामद वाहनों का विवरण*
1- स्कूटी एक्टिवा रंग ग्रे टीवीएस जुपिटर नंबर A/F
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
१.)उप निरी० प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कुल्हाल
२.) का0 रहीश
३.) का० रामगोपाल

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प