दि0 13/12/2023 को *वादी श्री अनिल कुमार कन्नौजिया मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उत्तराखण्ड जल संस्थान* तिकोनिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों द्वारा जल संस्थान कार्यालय परिसर तिकोनिया आफिस से *समर सेविल मोटर की लगभग 70 मीटर केबिल चोरी कर* ली गई है।
उक्त संबंध में धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। *चोरी के खुलासे हेतु एसपी सिटी श्री हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी द्वारा टीम गठित की गई।* पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी स्थानों में पूछताछ, पतारसी सुरागरसी करते हुए *आज दि0 14/12/23 को 04 अभियुक्तगण* को *इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग के पहले वाहन टाटा ACE नं0 UK-04-CA-4596 , 2 बण्डल चोरी किया गया तार के साथ गिरफ्तार* किया गया है ।
*गिरफ्तारी*
*1- अजीम* पुत्र सलीम निवासी लाईन न0 17 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा उम्र 35, *2-मतीन फरीद* पुत्र मोबिन निवासी लाईन न0 17 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष,
*3- फरमान* पुत्र उस्मान निवासी गफूर बस्ती रेलवे फाटक के पीछे बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष, *4- शानू* पुत्र अमीर निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 15 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 31 वर्ष
*बरामदगी-*
1- चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा ACE नं0 UK-04-CA-4596
2- 02 बण्डल चोरी किया गया तार
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0नि0 कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पडाव
2. अ0 उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
3. हे0का0 ललित कुमार कोतवाली हल्द्वानी
4. हे0का0 संजीत राणा कोतवाली हल्द्वानी
More Stories
S.T.F. की A.N.T.F. टीमों ने किया डबल धमाका, अवैध नशे के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क को किया नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्करों पर थी एसटीएफ नजर,2 नशा तस्करों को गिरप्तार कर लगभग 86 लाख रूपये कीमती ड्रग्स को किया बरामद।
एक हफ़्ते चककर कटाकर मुकदमा किया दर्ज़ ,उधर सिगरेट ना देने से नाराज़ युवक ने की थी दूकानदार से मारपीट !
एसएसपी नैनीताल के मुद्दे में कूदे विधयाक बंसीधर भगत, पुलिस की कार्य प्रणाली का किया समर्थन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विधायक का वीडियो, देखिये वीडियो