January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाला फरार 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल 32 बोर व 1 जिन्दा कारतूस किया गया बरामद ।

दिनांक 31/03/23 को वादी श्री इकजोत सिंह भल्ला पुत्र जगदीश सिंह भल्ला निवासी क्लेमनटाउन जनपद देहरादून ने चौकी आई0एस0बी0टी0 पर सूचना दी कि दिनांक 30/03/23 को रात 10.15 बजे 3 लोगो ने मेरे साथियों के ऊपर जाने से मारने की नियत से फायर किया है और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गये है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 158/2023 धारा 307/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 श्री दीनदयाल सिह के सुपुर्द की गई ।

*=========================*

उक्त क्रम मे *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून श्री दलीप सिह कुँवर* द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सर्वेश पंवार,,, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री पंकज गैरोला * के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा दिनांक 30-03-23 को मुस्कान चौक हरिद्वार बाईपास रोड माजरा थाना पटेलनगर देहरादून वादी इकजोत सिंह भल्ला व उसके साथियो पर आसिफ मलिक व उसके दोस्तो द्वारा गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किये जाने की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमो को निर्देशित किया गया ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*

*=========================*

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र मजबूत करते हुए प्रभावी सुरागरसी/पतारसी कर अभियुक्त गणो की तलाश जारी की गई जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वार दिनांक 02/04/2023 को सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबीर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त हम्माद पुत्र वाजिद अली निवासी रेलवे स्टेशन पाडली गुर्जर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार हाव पता संसकृति लोक कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-21 वर्ष को चन्द्रमणी आर्मी ग्राउण्ड गेट से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया बरामद माल कब्जे पुलिस लिया गया अभियुक्त हम्माद उपरोक्त द्वारा बिना लाईसेंस के अवैध तरीके से पिस्टल व कारतूस रखने के जुर्म मे उक्त अभियोग मे धारा-25/2 आर्म्स एक्ट की बढोतकी की गई है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

*=========================*

हम्माद पुत्र वाजिद अली निवासी रेलवे स्टेशन पाडली गुर्जर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार हाव पता संसकृति लोक कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-21 वर्ष ।

*बरामद माल –*
*=========================*

1- अवैध पिस्टल 32 बोर-01
2- जिन्दा कारतूस-01

*पुलिस टीम*
*=========================*

1-उ0नि0 श्री दीनदयाल सिंह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 सूरज सिह राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 सुमित कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share