दिनांक 07-07-2019 को वादी श्री धीरज कुकरेती पुत्र श्री बुद्विराम कुकरेती निवासी झीवरहेडी नयागांव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक-07-07-2019 को मै आईएसबीटी से अपने घर झीवरहेडी के लिए एक सफेद रंग की टैक्सी कार मे चला जिसमे पहले से ही तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होने रास्ते मे मेरे साथ रास्ते मे मारपीट कर गाली गलौच व मोबाइल फोन तोडने की घटना को अंजाम दिया है। दाखिला प्रार्थना पत्र पर तत्काल मु0अ0सं0-272/2019 धारा 323/504/506/427 पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेश कुमार के सुपुर्द की गई ।
*=========================*
उक्त क्रम मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून श्री दलीप सिह कुँवर* द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के आदेश-निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सर्वेश पंवार , पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी नगर श्री भाष्कर लाल शाह के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त जो वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहा है की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, उक्त अभियोग को दौराने विवेचना धारा-394/34 भादवि मे तरमीम किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी एवं सार्थक प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर दिनांक-22-02-2023 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आबिद उर्फ पुच्ची पुत्र शाहिद निवासी कस्बा शाहजहाँपुर थाना किठौर बाजार मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र-29 वर्ष को किठौर बाजार मेरठ से धारा 394/34 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*=========================*
आबिद उर्फ पुच्ची पुत्र शाहिद निवासी कस्बा शाहजहाँपुर थाना किठौर बाजार मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र-29 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
*=========================*
1-उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता कोतवाली पटेलनगर पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेनलगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहारादून ।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू