
मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर
उधमसिंहनगर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध किच्छा पुलिस व एसटीएफ़ (ANTF) कुमायूं परिक्षेत्र की सयुक्त टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए
*टीम द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1600 नशे के इजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 1 अल्टो कार भी बरामद की गयी है ।आरोपी उक्त कार का प्रयोग नशे के इंजेक्शनों का व्यापार करने के लिए कर रहा था । गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ पर बताया कि वह यह इंजेक्शन बरेली क्षेत्र से लाता है। उक्त समबन्ध में थाना किच्छा पर मु0अ0सं0- 452/2024 धारा-8/22/60 एन0डी0पी0एस0 पंजीकृत किया गया है।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
01- वीरपाल गंगवार पुत्र हरीश कुमार निवासी ग्राम कोतवाली देवरनियाँ किच्छा जिला बरेली उत्तर प्रदेश
*बरामदगी का विवरण-*
01- Pheniramine maleate injection IP Avil 10 ml – 800 इंजेक्शन
02- Buprenorphine injection 2 ml – 800 इंजेक्शन ampoules ( इंजेक्शन एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित ड्रग है)
03-कार न0-UP25EB-9675
*पुलिस टीम-*
01-Si विनोद चंद्र जोशी ANTF
02-Si ओम प्रकाश सिंह थाना किच्छा
03-अपर उ0नि0 जगवीर शरण
04-हेड कानि0 मनमोहन सिंह
05-कानि0 इशरार अहमद
06-कानि0 मोहित जोशी
07-कानि0 उमेश सिंह

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग