मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने मालिक की गाड़ी और गाड़ी मे रखे करीब 13 लाख रुपए चुराकर फरार होने वाले आरोपी को चंद्र घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.08.2025 को वादी आयुष जैन पुत्र विनय जैन निवासी म0न0 49 सविता विहार शकरपुर पूर्वी, दिल्ली द्वारा थाना खतौली पर तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपने चाचा के साथ कलेक्शन के कुल 13 लाख 65 हजार रुपये लेकर अपनी गाडी फार्चयूनर न0 डीएल 07 सी डब्लू 9600 से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। गाडी को ड्राईवर प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव चला रहा था। रास्ते में खतौली बाईपास पर एसवी पंजाबी ढाबा पर खाना खाने के लिए हम लोग रुके तथा ड्राइवर को भी खाना खाने के लिए बुलाया परन्तु वह नही आया कुछ देर बाद ड्राइवर गाडी लेकर भाग गया जिसमें रुपये भी थे। आवेदक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर तत्काल मु0अ0सं0 301/2025 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को गाडी मय रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना किये जाना स्वीकार किया गया है, अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव पुत्र उपेन्द्र यादव निवासी ग्राम ब्रहमपुर तोले किसनिपटी थाना फुलसपरास जिला मधुबनी बिहार हाल निवासी म0न0 211 कडकडडूमा थाना आन्नद विहार दिल्ली ।
*बरामदगी का विवरण-*
कुल 13 लाख 63 हजार रुपये
01 फार्चयूनर गाडी न0 डीएल 07 सी डब्लू 9600 (कीमत लगभग 50 लाख रुपये)
*कुल बरामदगी लगभग 63 लाख रुपये 63 हजार रुपये*
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 301/2025 धारा 316(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
2.उ0नि0 अमित चौधरी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
3.उ0नि0 विनय शर्मा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
4.का0 1610 सूरज थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
5.का0 2135 रोबिन कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
6.है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
7.है0का0 896 शीतल देव थाना खतौली मुजफ्फरनगर
8.है0का0 720 उमेश मावी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
9.का0 1336 शोबीर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
10.का0 30 विवेक थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
11.का0 651 प्रदीप कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
12.है0का0 04 राहुल सिरोही सर्विलांस सैल मुजफ्फरनगर ।
*नोट-* थाना खतौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !