July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

प्रचलित श्री केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पहुंचे केदारनाथ धाम, यात्रा मार्ग और यात्रियों की सुरक्षा वयवस्था का लिया जायज़ा, मौके पर मिली खामियों को दुरुस्त करने के दिये निर्देश!

 

आज डॉ0 वी0 मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड जनपद रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित अपने आधिकारिक भ्रमण पर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ धाम पहुंचकर, हैलीपैड से लेकर सम्पूर्ण रूट का सुरक्षा एवं अग्निशमन के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम में बने नवीन पुलिस चौकी भवन की आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनके यात्रा अनुभव जाने गये। इस बार से प्रारम्भ किये गये टोकन काउन्टर व लाइन व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये। केदारनाथ धाम परिसर में मन्दिर दर्शन हेतु लाइन मैनेजमेंट एवं क्राउड मैनेजमेंट किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरान्त फाटा से सोनप्रयाग तक की यात्रा व्यवस्थाओं एवं यातायात प्रबन्धन का निरीक्षण किया गया। उन्होने सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थित तरीके से अधिक से अधिक वाहनों की पार्किंग कराये जाने के साथ ही वाहनों का सुगम तरीके से एंट्री एवं एक्जिट कराये जाने के निर्देश दिये गये। ड्यूटी पर उपस्थित निरीक्षक यातायात से पार्किंग व यातायात व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। सोनप्रयाग/सीतापुर पार्किंग से शटल पार्किंग सोनप्रयाग तक जाने वाली लाइन व्यवस्थाओं का निरीक्षण के दौरान केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए चलने वाली शटल सेवा तथा शटल सेवा के लिए लगने वाली लाइन का निरीक्षण करते हुए शटल सेवा को सुव्यवस्थित ढंग से तथा निरन्तर चलायमान रखे जाने के निर्देश दिये गये। सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत प्रातःकाल के समय श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत सुव्यवस्थित लाइन व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। 

निरीक्षण/भ्रमण अवसर पर स्थान केदारनाथ में पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी केदारनाथ राजीव चौहान तथा सोनप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा।

You may have missed

Share